Nitin Gadkari News: गडकरी को मुंह क्यों छिपाना पड़ता है विदेशों में, संसद में साफगोई से बताई ये बात

Nitin Gadkari News: सड़क दुर्घटनाओं पर लोकसभा में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय की एक मात्र विफलता को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं जब विदेशों में बैठकों में जाता हूं तो सड़क हादसों की बात आने पर मैं अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करता हूं।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-12 15:30 IST

Nitin Gadkari (सोशल मीडिया) 

Nitin Gadkari News: सड़क दुर्घटनाओं पर लोकसभा में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय की एक मात्र विफलता को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं जब विदेशों में बैठकों में जाता हूं तो सड़क हादसों की बात आने पर मैं अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करता हूं। गडकरी इतने पर नहीं रुके उन्होंने एक घटना को याद किया जब वह एक दुर्घटना का शिकार हो गये थे। और उनका पूरा परिवार ट्रक के नीचे आ गया था। सदन में आप सांसद ने गडकरी से भारत में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बोलने को कहा था। 

गडकरी ने कहा कि दुर्भाग्यवश मुझे कहना पड़ रहा है कि दुनिया में ऐसा देश है नंबर एक पर जहां आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। स्वीडन ने जीरो किया बहुत अच्छा किया। बहुत से देशों ने बहुत अच्छा किया मैं जब वर्ल्ड कांफ्रेंस में जाता हूं तो मुंह छिपाना पड़ता है। मैं बहुत सफाई से बता देता हूं मैने ये कहा था कि 2024 समाप्त होने से पहले हम 50 प्रतिशत रोड एक्सीडेंट कम करेंगे, कम तो हुए नहीं उलटा एक्सीडेंट और बढ़ गए। मैं जब महाराष्ट्र में नेता विपक्ष था पुलिस प्रोटेक्शन के बावजूद मैं मेरा बेटा और पत्नी के साथ सभी ट्रक के नीचे चले गए।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा मोटर वैहिकट एक्ट पर कानून बनाने का अधिकार राज्य का है। मैं पंजाब सरकार को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने एक्ट पास किया। असम सरकार ने एक्सीडेंट कम किये। देश में रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या के साथ नंबर वन पर है उत्तर प्रदेश, दूसरे नंबर पर है तमिलनाडु, तीसरा महाराष्ट्र है। चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश है।

Tags:    

Similar News