Jammu Kashmir: पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू के खेत में गिराया पैकेट, सुरक्षा बल कर रहे हैं जांच
Jammu Kashmir Today: पुलिस ने पैकेट की जांच करने के लिये बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके पर बुलाया। बम डिस्पोजल स्कवायड ने मौके पर पहुंचकर पैकेट की खोलकर जांच की तो वह पैकेट नोटों से भरा हुआ था।;
Jammu Kashmir: जम्मू के सांबा जिले के विजयपुर के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन ने एक रहस्यमय पैकेट गिराया है। पुलिस ने पैकेट को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पैकेट की जांच करने के लिये बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके पर बुलाया। बम डिस्पोजल स्कवायड ने मौके पर पहुंचकर पैकेट की खोलकर जांच की तो वह पैकेट नोटों से भरा हुआ था। बम डिस्पोजल स्कवायड ने अभी यह नहीं साफ किया है कि पैकेट के अंदर नोट असली हैं या फिर नकली हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार ड्रोन से गिराए गए पैकेट के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचनी दी थी। यह पैकेट आज गुरुवार 24 नवंबर 2022 को सुबह विजयपुर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में गिराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस जगह पर सर्च अभियान चलाया तो उसे एक पैकेट मिला है। पुलिस ने बताया अभी और जगहों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा कि इस तरह के और पैकेट तो कहीं पर नहीं गिराये गये हैं।
पिछले 9 महीने में 191 पाकिस्तानी ड्रोन ने भारत में की घुसपैठ
बता दें कि पिछले 9 महीने में भारतीय सुरक्षाबलों ने भारतीय सीमा में पाकिस्तान के 191 अवैध ड्रोन को भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करते हुए देखा है। ये सभी ड्रोन देश में आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता पैदा करते हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से इस तरह के अवैध प्रयासों को नाकाम करने के लिये भारतीय सुरक्षाबलों को आगाह किया था। देखे गए 191 ड्रोनों में से, 171 ड्रोनों ने पंजाब सेक्टर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा के माध्यम से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया है। जबकि 20 ड्रोन को जम्मू कश्मीर सेक्टर में देखा गया है।