कुणाल कामरा पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर अब की ये अपील

Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर अब बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।;

Update:2025-04-07 10:46 IST

Comedian Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले को लेकर अपडेट आई है। कुणाल ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख अपनाया है। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट से एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले पर मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR को रद्द करने की मांग की है।

बता दें कि कुणाल ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर जमकर बवाल किया था।

कुणाल ने बॉम्बे हाईकोर्ट से क्या कहा?

अब कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए FIR रद्द करने की मांग की है। हाईकोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, कुणाल ने 5 अप्रैल को FIR रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। याचिका में यह दावा किया गया था कि यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) (भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार), 19 (1) (g) (किसी भी पेशे और व्यवसाय का अभ्यास करने का अधिकार) और 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

अब इस मामले को लेकर जस्टिस सारंग वी. कोतवाल और जस्टिस श्रीराम एम. मोदक की बेंच 21 अप्रैल को सुनवाई करेगी। 

मद्रास हाईकोर्ट ने दी थी अंतरिम अग्रिम जमानत

इस मामले को लेकर खार पुलिस ने कुणाल कामरा को कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है, लेकिन कुणाल अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसके बाद उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की अपील की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कुणाल को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी थी। बता दें कि कुणाल ने अपनी याचिका में कहा था कि वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं और अगर वह मुंबई जाएंगे तो मुंबई पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं से मेरी जान को भी खतरा है। 

क्या है पूरा विवाद?

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने मुंबई के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के हैबिटैट स्टूडियो में एक शो किया। जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें 'गद्दार' कहा था और महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाओं को लेकर चुटकुले सुनाए थे। कुणाल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जब यह वीडियो शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने देखा तो वह आग बबूला हो गए। जिसके बाद उन्होंने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल ने वीडियो शूट किया था।

देखते-देखते यह विवाद तब और बढ़ गया जब शिवसेना विधायक मुराजी पटेल ने कुणाल के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई। जिसके बाद कुणाल ने अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए माफी मांगने से इंकार कर दिया था।

Tags:    

Similar News