Comedian Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा पत्र, इस लिस्ट से उन्हें किया गया बाहर

Comedian Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा को बुक माय शो ने कलाकारों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। जिसके बाद उन्होंने एक पत्र लिखा है,आइये जानते हैं क्या कुछ कहा है इसमें उन्होंने।;

Update:2025-04-07 19:41 IST

Comedian Kunal Kamra Wrote Letter (Image Credit-Social Media)

Comedian Kunal Kamra Letter To Bookmyshow: बुक माय शो ने कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपने प्लेटफार्म से कलाकारों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। वहीं इसके कुछ दिनों बाद कॉमेडियन कैमरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक लंबा चौड़ा खुला पत्र लिखा है। जो की बुक माय शो के नाम है इसमें उन्होंने उनके शो को देखने वाले दर्शकों की संपर्क जानकारी उन्हें सौंपने को कहा है साथ ही साथ उन्होंने इस पत्र में और भी कई बातें खुलकर कहीं हैं। आइये विस्तार से जानते हैं कि आखिर कुणाल ने अपने इस पत्र में क्या-क्या लिखा है। 

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुक माय शो को लिखा पत्र

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर मजाक करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए थे वहीँ ये विवाद हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बुक माय शो की तरफ से उनको अपनी कॉमेडियन लिस्ट से निकाल बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद कामरा ने बुक माय शो को एक खुला पत्र लिखा है। वहीं उन्होंने एक पत्र मुंबई पुलिस को भी लिखा है जिसमे उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उनका बयान दर्ज करने को कहा है। आपको बता दे कि 24 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में शिव सेवा विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कुणाल कमरा के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद से कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

आपको बता दे कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद से ही कॉमेडियन कुणाल कमरा विवादों में घिरते जा रहे हैं। वहीँ अब बुक माय शो ने हाल में ही में कुणाल कमरा को अपने प्लेटफार्म से कलाकारों की सूची से हटा दिया है। इसके बाद कुणाल ने बुक माय शो को एक ओपन लेटर लिखा है इसके माध्यम से उन्होंने पोर्टल से उनके शो को देखने वाले दशकों से संपर्क करने की जानकारी को उन्हें सौंपने को कहा है।

अपने इस पत्र में कुणाल ने लिखा है कि," मैं जानता हूं कि आपके राज्य के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की जरूरत है और मुझे यह भी पता है कि मुंबई लाइव मनोरंजन के लिए एक प्रमुख केंद्र रहा है। राज्य के सहयोग के बिना कोल्डप्ले और गन्स एन' रोज़ेज़ जैसे शो संभव नहीं हो सकते।"

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर इस पत्र को शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि," मुद्दा यह नहीं है कि आप मुझे लिस्ट से हटा सकते हैं या नहीं यह हमारे शो को सूचीबद्ध करने की आपके विशेष अधिकार के बारे में है। कलाकारों को अपनी वेबसाइटों के माध्यम से अपने शो सूचीबद्ध करने की अनुमति न देकर मुझे 2017 से 2025 तक उन दर्शकों तक पहुंचने से प्रभावी रूप से रोक दिया गया है जिनके लिए मैंने शो किए हैं।"

इसके बाद कुणाल ने लिखा कि," आप शो सूचीबद्ध करने के लिए राजस्व का 10% हिस्सा लेते हैं जो आपका व्यवसाय मॉडल है हालांकि यह एक अहम् पॉइंट भी उठता है-

  • कोई भी कॉमेडियन चाहे कितना भी बड़ा या छोटा क्यों ना हो, हम सभी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन पर हर दिन 6000 से 10000 रुपए खर्च करने के लिए भी बाध्य हैं।
  • यह लागत एक अतिरिक्त बोझ है जिसे हमें कलाकार के रूप में उठाना ही होता है।


क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर कथित तौर पर एक विवादित टिप्पणी की थी उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया था लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बात को रखा उसे साफ था की कुणाल का इशारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर था। उनके इस उनके टिप्पणी के बाद शिवसेना के समर्थकों ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो जिस स्टूडियो में हुआ था वहां पहुंचकर तोड़फोड़ करी। इसके बाद खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो को बंद कर दिया गया। डिप्टी सीएम पर टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन पर तीन थानों में केस भी दर्ज किया गया। पुलिस अभी तक उनके खिलाफ तीन बार समन जारी कर चुकी है वहीँ कुणाल अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। मद्रास हाई कोर्ट ने उनको 14 अप्रैल तक अग्रिम जमानत भी दे दी है। 

Tags:    

Similar News