Rahul Gandhi: सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा! अब इन चीजों के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी ने मोदी जी को घेरा

Rahul Gandhi: आज पेट्रोल- डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर करारा हमला बोला है।;

Update:2025-04-07 20:21 IST

Rahul Gandhi: 

Rahul Gandhi: केंद्र सरकार ने आज पेट्रोल डीजल पर दो प्रतिशत की एक्साइड ड्यूटी बढ़ा दी है। इसके साथ ही गैस सिलेंडर के दामों में भी 50 रूपए का इजाफा किया गया है। इसका असर अब आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। जिसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने आज डोनाल्ड ट्रंप के लगाए जाने वाले टैरिफ का करारा जवाब दिया है। अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने तंज के अंदाज में लिखा की आख़िरकार मोदी जी ने ‘Tariffs’ का करारा जवाब दें दिया है।

राहुल गाँधी ने पोस्ट में क्या लिखा

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आखिरकार मोदी जी ने दिया "tariffs" का करारा जवाब! पेट्रोल-डीज़ल पर tax और गैस सिलेंडर का दाम और बढ़ा दिया। महंगाई से त्रस्त जनता को सरकारी लूट का एक और तोहफ़ा पकड़ा दिया!”

टैरिफ मामले पर क्या बोले राहुल गांधी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ के चलते भारत का मार्केट पूरी तरह ध्वस्त पड़ चुका है। ट्रम्प के टैरिफ वॉर के चलते न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की अर्थव्यस्था हिल चुकी है। इसे लेकर राहुल गांधी ने पोस्ट कर कहा, “ट्रम्प ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। वास्तविकता सामने आ रही है। पीएम मोदी कहीं नज़र नहीं आ रहे हैं। भारत को वास्तविकता स्वीकार करनी होगी। हमारे पास एक लचीली, उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जो सभी भारतीयों के लिए काम करे।”

बता दें कि जब से ट्रम्प की सरकार ने टैरिफ लगाने की घोषणा की है तब से शेयर मार्किट लाल निशाना पर ही बना हुआ है। कई देशों की अर्थव्यस्था इस समय चरमराई दिखाई दें रही है।

Tags:    

Similar News