Bihar: आज देश में सच्चाई बोलना मुश्किल, खड़ी हो गईं झूठ की दीवारें, बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Bihar: संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से लेकर बिहार सरकार पर खूब निशाना साधा।;

Update:2025-04-07 15:06 IST

Rahul Gandhi in Bihar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर है। राहुल गांधी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि पहले राहुल गांधी ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा' में हिस्सा लिया। इसके बाद पार्टी नेता औऱ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से लेकर बिहार की सरकार पर खूब निशाना साधा। 

मुझसे सवाल पूछा गया कि आपके परदादा नेहरू जी क्या थे और आपने उनसे क्या सीखा? मैं जहां बैठा था, उस कमरे में नेहरू जी के साथ ही महात्मा गांधी जी की भी तस्वीर थी। वो तस्वीर देखकर मेरे मन में एक ही विचार आया कि ये दोनों लोग सच्चाई से मोहब्बत करते थे। राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप संविधान को पकड़ते हैं, तो आप सच्चाई की विचारधारा को अपनाते हैं। लेकिन क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है? नहीं है, क्योंकि वह सच्चाई का सामना नहीं कर सके। मुझे यह बात कहनी ही होगी, भले ही किसी को बुरा लगे।" उन्होंने आगे कहा, "इस देश में अगर आप दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, ईबीसी, या महिला हैं, तो आपको सेकेंड क्लास सिटीजन माना जाता है। यह मैं बिना सोचे-समझे नहीं कह रहा हूं, यह मैंने पढ़ाई और अनुभव से सीखा है।"

आरक्षण की झूठी दीवार खड़ी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में कहा, "आपने जो 50 प्रतिशत आरक्षण की झूठी दीवार खड़ी कर रखी है, उसे आप नहीं तोड़ पाएंगे। वह दीवार हम तोड़ेंगे। देश में महज 10 से 15 लोग हैं जिन्होंने पूरे कॉरपोरेट सेक्टर पर कब्जा जमा रखा है। अंबानी और अदाणी ने इसे अपनी मुट्ठी में कर लिया है। जीएसटी आप लगाते हो, लेकिन कर्जा माफ उनका होता है। यह गलत है। हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, यह डाटा की सदी है। तेलंगाना में हमारे पास पूरा डाटा हमारे हाथ में है, और इसी डाटा के जरिए हम राजनीति को बदल सकते हैं। जातीय जनगणना के माध्यम से हम आपको सब कुछ दिला सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मोहन भागवत जी कहते हैं कि जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम सामाजिक एक्स-रे, यानी जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। इससे हमें सच्चाई का पता चलता है, और यह एक क्रांतिकारी कदम है। इसलिए आरएसएस और भाजपा इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुनिया की कोई भी शक्ति इसे होने से नहीं रोक सकती।"



शेयर बाजार पर बोले राहुल

 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। यहां 1% से भी कम लोगों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया है। इसका मतलब है कि शेयर बाजार आपका औजार नहीं है। इसमें असीमित पैसा बनता है, लेकिन इसका फायदा आपको नहीं मिलता।

टीम को राहुल गांधी का गुरुमंत्र

राहुल गांधी ने कहा, "मैंने बिहार की टीम को साफ तौर पर बता दिया है कि आपका काम बिहार के गरीबों का नेतृत्व करना है। आपको गरीबों और दलितों को आगे बढ़ाना है। हम आपको राजनीति में लाकर बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं। जो आज बिहार में हो रहा है, जो एनडीए की सरकार बिहार में कर रही है, वह चुने हुए अरबपतियों के जरिए राजनीति चला रही है। अंबानी-अदाणी की राजनीति हो रही है, जिसे हम हराने जा रहे हैं। हमें यह अच्छी तरह से पता है कि इस देश को बिहार की जनता डायरेक्शन देती है। जब अंग्रेजों के खिलाफ राजनीतिक बदलाव हुआ, तो बिहार की जनता ने आवाज उठाकर उस बदलाव को संभव किया।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारा सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है। पहले प्रधानमंत्री मोदी 400 पार का नारा देते थे, लेकिन जब इंडिया गठबंधन सामने आया, तो रिजल्ट सबके सामने हैं। आपने लोकसभा चुनाव में संविधान को बचाने का काम किया। जहां भी मेरी जरूरत होगी, आप मुझे बुलाइए, मैं हाजिर हो जाऊंगा। आपकी लड़ाई मेरी लड़ाई है।"

Tags:    

Similar News