Waqf Act: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, मणिपुर में जलाया घर और सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार... वक्फ कानून को लेकर घमासान
Waqf Act: नए वक्फ कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा है। आइये जानते हैं कि नए कानून की वजह से अभी तक कहां क्या-क्या हुआ...;
Waqf Act: वक्फ कानून को लेकर रोजाना नए-नए बवाल हो रहे हैं। इसकी आंच जम्मू-कश्मीर से लेकर मणिपुर तक पहुंच गई है। मणिपुर के थोउबल जिले में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली मकाकमयुम के घर में आग लगा दी है। उन्होंने नए वक्फ कानून का समर्थन किया था, जिसके बाद रविवार को भीड़ ने उन्हें घर पर तोड़फोड़ की, फिर आग लगा दी।
इस घटना के बाद असगर अली ने केंद्र सरकार से वक्फ कानून को वापस लेने की अपील की। उन्होंने कहा, "कृपया इस मुद्दे पर राजनीति न करें। मैंने जो कुछ भी कहा, उससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं आपसे माफी मांगता हूं। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस कानून को वापस लिया जाए।" असगर अली ने इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी और अमित शाह को टैग भी किया।
जम्मू-कश्मीर में हुआ हंगामा
नए वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी हंगामा तेज हो गया है। दरअसल, आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक वक्फ कानून की कॉपी लेकर पहुंचे और वहां उसे फाड़ दिया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल मच गया, जिसकी वजह से स्पीकर को सदन की कार्रवाई स्थिगत करनी पड़ी।
कपिल सिब्बल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
वक्फ कानून को लेकर सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख अपनाया है। उन्होंने कोर्ट से जल्द सुनवाई करने की अपील की है। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि वह दोपहर को वक्फ कानून के खिलाफ आए अनुरोधों के देखेंगे और फिर मामले की सुनवाई पर फैसला लेंगे।
वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी RJD
वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अभी तक 6 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली है। जानकारी के मुताबिक, RJD नए वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा।
अभी तक सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून को लेकर इनकी तरफ से याचिकाएं दाखिल हो चुकी है-
1. केरल के सुन्नी मुस्लिम संगठन जमीयतुल उलेमा
2. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद
3. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
4.AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
5. जमीयत उलेमा-ए-हिंद
6. सिविल राइट्स संगठन एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स
AIMPLB ने नए वक्फ कानून का किया विरोध
नए वक्फ कानून को लेकर देशभर में हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा भी की है। शनिवार को AIMPLB ने दो पेज का लेटर भी जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि वक्फ संशोधन बिल इस्लामी मूल्यों, धर्म और शरीयत, धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता, सांप्रदायिक सद्भाव और संविधान पर हमला है। हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। और यह तब तक जारी रहेगा जब तक संशोधन निरस्त नहीं हो जाता।