Rahul Gandhi News: राहुल जी, वक्फ बोर्ड का समर्थन कीजिये… ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में पोस्टर दिखाना युवक को पड़ गया महंगा

Rahul Gandhi News: बिहार के बेगूसराय में आज राहुल गांधी ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा की। इस यात्रा में एक युवक को वक्फ बोर्ड के समर्थन का पोस्टर लेकर जाना काफी महंगा पड़ गया।;

Update:2025-04-07 17:45 IST

Rahul Gandhi 

Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय यात्रा पर बिहार गए हुए थे। यहाँ बेगूसराय में वह ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए। आज उनकी इस पदयात्रा में उनकी मौजूदगी के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। दरअसल पदयात्रा के दौरान ही एक युवक हाथ में वक्फ बोर्ड के समर्थन की मांग का पोस्टर लेकर पहुंच गया था। जिसे देखकर यात्रा मौजूद कोंग्रेसी कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी। उसी यात्रा में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। जिन्होंने शख्स को थप्पड़ तक जड़ दिया था।

जानकारी के लिए बता दें कि आज पदयात्रा में राहुल गाँधी और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। तभी एक युवक ‘वक्फ बोर्ड का समर्थन करिये राहुल गांधी जी’ ऐसा लिखा हुआ पोस्टर लेकर पहुँच गया। जिसे देखकर पदयात्रा में शामिल कोंग्रेसी कार्यकर्ता आग बबूला हो गए और उन्होने युवक से पोस्टर छीनकर फाड़ दिया और युवक को धक्के मारकर आश्रम के गेट से बाहर भगा दिया।

‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पर राहुल गांधी का बयान

इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। उससे पहले सभी पोलिटिकल पार्टियां चुनावी जीत की तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिहार में इस साल का ये तीसरा दौरा है। आज बेगूसराय आने से पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो के जरिये या संदेश दिया था कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं। ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए।

Tags:    

Similar News