Amit Shah Jammu-Kashmir Visit: गृहमंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं, ये हैं आगे के उनके कार्यक्रम

Amit Shah Jammu-Kashmir Visit: गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं ऐसे में आइये विस्तार से जानते हैं इस दौरान क्या-क्या हैं उनके प्लान्स।;

Update:2025-04-07 13:20 IST

Amit Shah Jammu-Kashmir Visit (Image Credit-Social Media)

Amit Shah Jammu-Kashmir Visit: गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। आज योनी सोमवार को उनका दूसरी दिन है। उन्होंने कहा कि आतंक से जुड़ी घटनाओं पर जल्द ही रोक लगा दी जाएगी। साथ ही जल्दी पूरे तरीके से इसमें रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा सही समय पर बहाल होगा। 

गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह इस समय तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वो बीते कल 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर यहाँ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी का दौरा किया। साथ ही साथ उन्होंने सुरक्षा स्थिति और विकास पहलों की समीक्षा भी की। अपने इस दौर में वह भाजपा मुख्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं के साथ मुख्यालय में बड़े उत्साह के साथ भाजपा का स्थापना दिवस भी मनाया।

इस दौरान उन्होंने त्रिकुटा नगर में भाजपा के सभी 28 विधायकों के साथ दो घंटे तक बैठक भी की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा यूटी प्रमुख सत शर्मा, जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग, सांसद जुगल किशोर शर्मा, गुलाम अली खटाना और एलओपी सुनील शर्मा सभी उपस्थित थे।

दरअसल, उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अमित शाह का यह पहला दौरा है। अमित शाह का यह दौरा कठुआ जिले में चल रहे बड़े पैमाने पर आतंकवादी रोधी अभियान के को ध्यान में रखते हुए बेहद महत्वपूर्ण कहा जा रहा है। जम्मू कश्मीर पहुंचते ही अमित शाह को तुरंत राजभवन ले जाया गया और बाद उन्होंने त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय और पार्टी विधायकों और अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

क्या हैं ग्रहमंत्री अमित शाह के आगे के प्लान्स

आपको बता दे कि आज अमित शाह कठुआ में सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम चौकी का दौरा करेंगे और और साथ ही साथ वहां के ज़मीनी हालात का भी जायजा लेंगे। आपको बता दें कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर आए पांच आतंकवादियों के एक समूह को रोकने के बाद 23 मार्च से कठुआ जिले के वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।

गौरतलब है कि जिले में 27 मार्च को 2 दिन तक चली इस भयंकर मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी और दो आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद जम्मू में राजभवन में जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीदों के परिवार के सदस्यों से अमित शाह ने मुलाकात करी और अनुकंपा के आधार पर चयनित कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

इसके बाद गृहमंत्री 8 अप्रैल को सबसे पहले श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे साथ ही साथ अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वह श्रीनगर स्थित राजभवन में एक अन्य बैठक में भी भाग लेने वाले हैं। 

Tags:    

Similar News