... तो 25 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा पेट्रोल और डीजल
तेल की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान हैं। लेकिन सरकार चाहे एक ही दिन में पेट्रोल अगर 25 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। अगर ऐसा हो जाए तो आम जनता के लिए यह किसी खुशखबरी से नहीं है। अगर पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले टैक्स को हटाकर उसे जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में डाल दिया जाए तो ऐसा हो सकता है।
नई दिल्ली: तेल की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान हैं। लेकिन सरकार चाहे एक ही दिन में पेट्रोल अगर 25 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा। अगर ऐसा हो जाए तो आम जनता के लिए यह किसी खुशखबरी से नहीं है। अगर पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले टैक्स को हटाकर उसे जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में डाल दिया जाए तो ऐसा हो सकता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा संभव है, क्योंकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पेट्रोल पर फिलहाल 35 रुपये से ज्यादा टैक्स ले रही हैं। ऐसे में अगर कीमतों को जीएसटी में लाया जाता है तो एक झटके में पेट्रोल के दाम 25 रुपये तक कम हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें...करगिल विजय दिवस पर सेना प्रमुख की कड़ी चेतावनी, पाक ने दोबारा ऐसा किया तो…
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जीएसटी में लाने को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। उद्योग मंडल एसोचैम की मांग है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी में शामिल करने एवं स्टांप शुल्क जैसे कुछ स्थानीय एवं कुछ राज्य टैक्स को भी इसमें शामिल किया जाए।
अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 35.56 रुपये वैट और एक्साइज ड्यूटी के तौर पर चुकाए जाते है। ऐसे में अगर सरकार ये फैसला लेती है तो पेट्रोल 25 रुपए तक सस्ता हो सकता है। इसके अलावा औसतन डीलर कमीशन 3.57 रुपये प्रति लीटर और डीलर कमीशन पर वैट करीब 15.58 रुपये प्रति लीटर बैठता है। साथ ही, 0.31 रुपये प्रति लीटर माल-भाड़े के रूप में चार्ज किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें...…जब कारगिल युद्ध के दौरान कश्मीर पहुंचे थे पीएम मोदी, तस्वीरें वायरल
-इसके साथ ही पेट्रोल पंप का डीलर उस पर अपना कमीशन जोड़ता है। अगर आप केंद्र और राज्य के टैक्स को जोड़ दें तो यह लगभग पेट्रोल या डीजल की वास्तविक कीमत के बराबर होती है। उत्पाद शुल्क से अलग वैट एड-वेलोरम (अतिरिक्त कर) होता है, ऐसे में जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते हैं तो राज्यों की कमाई भी बढ़ती है।
-73.27 रुपए प्रति लीटर का दाम टैक्स (एक्साइज़ ड्यूटी और वैट) हटने पर 37.70 रुपए प्रति लीटर रह जाएगा।
-और अगर इसमें 28% की दर से जीएसटी जोड़ लिया जाए तो भी ये 48.25 रुपए प्रति लीटर बैठेगा।