PM Modi: दिल्ली वालों को पीएम मोदी की सौगात, लाभार्थियों को दिए 1,675 फ्लैट्स की चाभी

PM Modi: पीएम मोदी ने आज झुग्गीवासियों को फ्लैट्स की चाभी सौंपी।

Newstrack :  Network
Update:2025-01-03 13:37 IST

PM Modi

PM Modi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया और फ्लैट्स के लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी भी दी। इन फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है। इस योजना के चलते बीजेपी झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें उचित सुख-सुविधाएं प्रदान करना चाहती है।

आज स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने फ्लैट्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित भी किया। जहाँ उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि साल 2025 में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस साल नए परियोजनाओ और  विकास के नए लक्ष्यों को हासिल करना है। दिल्ली में जहां झुग्गी वहां अपना घर की परियोजना उसी इरादे की नई शुरुआत है। 

मै भी शीशमहल बना सकता था 

आज पीएम मोदी ने फ्लैट्स का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए हैं। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था। इसके बाद पीएम मोदी ने विपक्ष का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि वीर सावरकर के नाम पर नजफगढ़ में एक नया कॉलेज बनने जा रहा है। जो लोग पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं उन्होंने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को जो पैसे दिए वो दिल्ली की मौजूदा सरकार ने उसका आधा पैसा भी शिक्षा पर खर्च नहीं किया है। 

दिल्ली सरकार पर पीएम मोदी ने बोला हमला 

पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में एक बड़ी 'आपदा' से घेरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है। AAP 'आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है। दिल्ली वालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि आपदा को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे। 

आज सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आपदा सरकार (AAP) को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आपदा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News