PM Modi : 'कुछ दलों ने भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है'...'PM मोदी का करारा वार
PM Modi Inaugurate BJP Residential Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (28 मार्च) को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय से पार्टी के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने आवासीय परिसर के निर्माण में श्रमदान करने वाले मजदूरों, कारीगरों से भी भेंट-मुलाकात की।
PM Modi Inaugurate BJP Residential Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (28 मार्च) को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय से पार्टी के नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने आवासीय परिसर के निर्माण में श्रमदान करने वाले मजदूरों, कारीगरों से भी भेंट-मुलाकात की। बता दें, ये परिसर बीजेपी मुख्यालय के सामने पार्टी पदाधिकारियों के लिए बनाया गया है।
बीजेपी हेडक़्वार्टर विस्तार के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान वन्दे मातरम का गायन भी हुआ। भारत माता की जयकारे भी गूंजे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
'बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ये भवन नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं के सपनों का साकार होना है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार की देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।'
कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय दफ्तर के विस्तार की देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रतीक्षा थी। आज वो सपना साकार हुआ। उन्होंने कहा, 2018 में मैं नए कार्यालय का लोकार्पण करने आया था। तब मैंने कहा था कि, इस कार्यालय की आत्मा हमारा कार्यकर्ता है। ये प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के सपनों का विस्तार है।'
ये यात्रा अनथक और अनवरत है
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ये यात्रा अनथक और अनवरत है। यह यात्रा परिश्रम और संकल्प की यात्रा है। ये यात्रा विचार और विचारधारा के विस्तार की यात्रा है। उन्होंने कहा, बीजेपी देश के लिए सपने देखने वाले छोटी सी पार्टी थे। ये भवन विस्तार पार्टी की प्रगति का प्रतीक है।'
ये भवन विस्तार पार्टी की प्रगति का प्रतीक है
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं पार्टी के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं के चरणों को प्रणाम करता हूं। मैं पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों का भी सिर झुकाकर नमन करता हूं। बीजेपी की ये यात्रा परिश्रम और संकल्प की यात्रा है। हमारी ये यात्रा विचार और विचारधारा के विस्तार की है ,भारतीय जनता पार्टी देश के लिए सपने देखने वाले छोटी सी पार्टी थी। ये भवन विस्तार पार्टी की प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा, बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ देश के भविष्य की भी सबसे बड़ी पार्टी है।'
परिवारवाद वाली पार्टियों पर बीजेपी का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बीच कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था। उन्होंने आगे कहा, 'परिवार के कब्जे वाली पार्टियों के बीच बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो युवाओं को खुला मैदान देता है। आज माताओं, बहनों का आशीर्वाद जिसके साथ है उस पार्टी का नाम है बीजेपी है।'
ये 3 बातें सदैव याद रखें
उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य भविष्य के आधुनिक भारत का निर्माण करना है। हमें भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने ही होंगे। जिसके लिए हमारे पास आधुनिक संसाधन होने आवश्यक है। हमें तीन बातों का सदैव ध्यान रखना होगा। हर कार्यकर्ता को ध्यान रखना होगा। पहला, अध्ययन, दूसरा आधुनिकता और तीसरा विश्व भर से अच्छी बातों को आत्मसात करने की शक्ति।'
1984 में हम ख़त्म हो गए थे, मगर...
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा देश की अकेली 'पैन इंडिया पार्टी' (Pan India Party) है। देश में आज भावनाओं से भरा माहौल है। उन्होंने याद दिलाया 1984 में हम खत्म हो गए थे। लेकिन, हम हताश नहीं हुए। निराशा ने नहीं घेरा। हमने जनता के बीच जाकर जमीन पर काम किया। संगठन को मजबूत किया। दो लोकसभा सीटों का सफर 2019 में 303 तक चला गया। '
बीजेपी दक्षिण भारत में लगातार मजबूत हो रही है
पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी दुनिया की एकमात्र पार्टी है जो सबसे बड़ी ही नहीं बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है। उन्होंने कहा, बीजेपी दक्षिण भारत में लगातार मजबूत हो रही है। आज पूर्वोत्तर में 4 मुख्यमंत्री हैं। आज कई राज्यों में हमें 50 फीसदी से अधिक वोट मिलते हैं। आज उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक, बीजेपी एकमात्र पैन इंडिया पार्टी है।'
छोटे ऑफिस से हुई थी जनसंघ की शुरुआत
पीएम मोदी ने कहा, 'जब जनसंघ की शुरुआत हुई तो दिल्ली के अजमेरी गेट के पास एक छोटे से दफ्तर से की थी। उस वक्त हम देश के लिए बड़े सपने देखने वाली छोटी पार्टी थे। लेकिन, समय के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और आज उनकी कोशिशें रंग लाई है।'
जेपी नड्डा- प्रधानमंत्री ने हर जिले में पार्टी दफ्तर बनाने को कहा
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हर जिले में बीजेपी कार्यालय बनाने को कहा था। हम देश के साथ-साथ पार्टी को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, पीएम मोदी का लोहा आज दुनिया मानती है। उन्होंने हमेशा देश और भारतीय जनता पार्टी की बेहतरी के लिए काम किया। आज उसका नतीजा सबके सामने है।
भाजपा केन्द्रीय कार्यालय विस्तार के लोकार्पण के अवसर पर पीएम श्री @narendramodi एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda पूजा-अर्चना करते हुए।
लाइव देखें - https://t.co/S3PVTAnq9H pic.twitter.com/L99iV9Ulzq
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023