पुलवामा बदला : शामिल चार आतंकी मारे गये, पढ़ें पूरी खबर
रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में हमले में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल के तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है जिसने हमले की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
नई दिल्ली: पुलवामा हमले से सम्बंधित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शामिल रहे पांच आतंकवादियों में से चार मारे गये, जबकि एक को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया ।
ये भी देखें : CWC19: हिटमैन रोहित ने बनाए कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच में हमले में प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल के तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है जिसने हमले की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने वही पुराना राग अलापते हुए कहा कि पुलवामा हमले से पाक का कोई लेना-देना नहीं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर एक आत्मघाती ने हमला किया जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे। रेड्डी ने कहा, पांच आरोपियों में से एक आत्मघाती हमलावर था।
ये भी देखें : सिंगापुर हाईकोर्ट ने भगौड़े नीरव मोदी के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। एक और आरोपी मुदस्सिर अहमद खान उर्फ मोहम्मद भाई को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया।'