Electoral Bond: चुनावी बांड पर राहुल का बड़ा हमला, बोले-ये दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली

Electoral Bond: कांग्रेस नेता ने कहा, सीबीआई और ईडी जांच नहीं करते, वे भाजपा के लिए वसूली करते हैं। इसके बाद बीजेपी इन फंडों की मदद से पार्टियां तोड़तें हैं।;

Update:2024-03-15 20:17 IST

Rahul Gandhi (Pic:Social Media)

Electoral Bond: चुनावी बांड को लेकर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि Electoral Bond देश का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि CBI और ED जांच नहीं करते, वे BJP के लिए वसूली करते हैं। इसके बाद बीजेपी इन फंडों की मदद से पार्टियां तोड़तें हैं। ये राष्ट्र विरोधी गतिविधि है। उन्होंने कहा कि NCP को पैसे से तोड़ा गया है।

पूरे पाॅलिटिकल सिस्टम को कैप्चर कर लिया है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी राज्यों में जो सरकारें गिरा रही है, उसके लिए पैसा कहां से आ रहा है। बीजेपी ने पूरे पॉलिटिकल सिस्टम को कैप्चर कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसिया्ं अब जांच नहीं, बल्कि वसूली कर रही हैं। कहा, इससे बड़ी एंटी नेशनल एक्टिविटी नहीं हो सकती है।

वो अब BJP-RSS की हथियार हैं

राहुल ने कहा कि देश में जो संस्थाएं हुआ करती थी, वो अब BJP और RSS की हथियार हैं, इसलिए ये सब हो रहा है। अगर ये संस्थाएं अपना काम करतीं तो ये सब नहीं होता। साथ ही कहा कि इन सभी संस्थाओं को ये सोचना चाहिए कि एक न एक दिन बीजेपी की सरकार जाएगी, फिर कड़ी कार्रवाई होगी।

लेकिन हमारी पार्टी बरकरार है 

राहुल गांधी ने कहा, राज्यों में कांग्रेस सरकारों द्वारा दिए गए ठेकों और चुनावी बॉन्ड के बीच कोई संबंध नहीं है। कहा कि जांच एजेंसियों के इस्तेमाल से कंपनियों से वसूली की जा रही है, बड़े ठेकों का शेयर लिया जा रहा है। कॉन्ट्रैक्ट देने से पहले चुनावी चंदा लिया जा रहा है। ये पूरा ढांचा PM Modi ने तैयार किया है। राहुल गांधी ने मिलिंद देवड़ा को लेकर कहा कि देवड़ा का बीजेपी में जाना कोई बड़ी बात नहीं है। मिलिंद देवड़ा और अशोक चव्हाण चले गए, लेकिन हमारी पार्टी बरकरार है। इसी पैसे का इस्तेमाल कर एनसीपी और शिवसेना को तोड़ा गया। साथ ही कहा कि हमारी पार्टी साफ सुथरी है। आगामी Lok Sabha Election में इंडिया ब्लॉक महाराष्ट्र में बंपर जीत हासिल करेगा।

Tags:    

Similar News