नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एकसाथ तीन तलाक को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 'असंवैधानिक' करार दिए जाने वाले फैसले का स्वागत किया है। राहुल ने ट्वीट किया, "सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एकसाथ तीन तलाक पर लगाए गए प्रतिबंध का स्वागत करता हूं। इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली महिलाओं को बधाई।"
ये भी देखें:मौलवियों ने #TripleTalaq पर प्रतिबंध का किया स्वागत, मनेगा जश्न
सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने मंगलवार को दो के मुकाबले तीन मतों से सैकड़ों वर्ष पुरानी एकसाथ तीन तलाक की परंपरा को 'असंवैधानिक' और 'मनमाना' करार देते हुए गैर-कानूनी घोषित कर दिया।