राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर उठा सवाल, गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है। इस मामले में मंगलवार को गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को को नोटिस भेजा है और 15 दिन में जवाब मांगा है।

Update: 2019-04-30 05:18 GMT

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है। इस मामले में मंगलवार को गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को को नोटिस भेजा है और 15 दिन में जवाब मांगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को यह नोटिस सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर ही भेजा है।

Full View

यह भी पढ़ें.....राहुल गांधी बुंदेलखंड में बनाएंगे कांग्रेस का माहौल, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

ब्रिटिश कंपनी के दस्तावेजों में उल्लेख के संदर्भ में राहुल गांधी से उनकी नागरिकता पर प्रतिक्रिया मांगी गई।

दरअसल, राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में मिली शिकायत के आधार पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर इस पर उनका ‘तथ्यात्मक रूख’ पूछा है।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है। उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे।

Tags:    

Similar News