अमेठी में राहुल ने पूछा 15 लाख का भाषण दिया था, आपको मिल गया है?

Update:2018-01-15 22:00 IST
फ़ाइल फोटो

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि लंबे-लंबे भाषण योगी जी-मोदी जी करते हैं, '15 लाख का भाषण दिया, आपको मिल गया है? जवाब मिला नहीं। रोजगार की बात की थी, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, यहां है कोई? एक युवा है कोई जिसको नरेंद्र मोदी जी ने रोजगार दिया? जनता चिल्लाकर बोली नहीं। इस पर राहुल बोले एक युवा नहीं।

नरेंद्र मोदी सरकार 10-15 उद्योगपतियों का काम करती है

राहुल गांधी ने कहा कि चीन से हमारा मुकाबला है, चीन की सरकार हर 24 घंटे में 50 हजार युवाओ को रोजगार देती है, हमनें ये सवाल लोकसभा में मोदी जी के मंत्री से पूछा। जहां पे हम जाते हैं मोबाइल फोन, शर्त पे पैंट पे मेड इन चायना लिखा होता है, आपने मेक इन इंडिया का वादा किया था, आप ही बताइये 24 घंटे में सरकार कितने युवाओं को रोजगार देती है?

ये भी देखें :राहुल का अमेठी दौरा: कांग्रेस-BJP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पुलिस को भी नहीं बक्शा

उन्होंंने कहा मोदी जी की सरकार दिल्ली में है, गुजरात में अभी हमारा कैम्पेन हुआ और पूरे गुजरात में मैं 3 महीने सब डिस्ट्रिक्ट में जाकर देखा। मोदी जी ने मोदी माडल की बात की थी गुजरात में, गुजरात की जनता हमसे पूछ रही थी ये मोदी माडल क्या है? किसान का पानी, बिजली, जमीन छीन ली और 5 उद्योगपतियों को पूरा फायदा पहुंचा दिया। इस बार उनको गुजरात में पूरा झटका लगा है। हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी सरकार 10-15 उद्योगपतियों का काम करती है।

राहुल ने कहा यहां आलू के किसान हैं मैं आपसे पूछ्ना चाहता हूं आपकी कैसी हालत है? आपको क्या दाम मिलता है? मोदी जी ने जो वादे किये थे वो आज आपको सड़कों के किनारे आलू मे दिखाई देता है। वादा किया था सही दाम मिलेगा, पूरे हिंदुस्तान में किसान रो रहा है, आत्म हत्या कर रहा है। तामिलनाडू, जंतर-मंतर पे किसान बैठे हुए हैं, गुजरात-राजस्थान-मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश में किसान रो रहा है।

फूड पार्क यहां वापस आएगा, ये काम मैं करके दिखाऊंगा*

हमारी सरकार थी, हम यहां फूड पार्क लाना चाहते थे। फूड पार्क के माध्यम से आलू के किसान नहीं, मिंट के किसान, जो गन्ना के किसान हैं, फूल के किसान हैं सबको फायदा होने वाला था। अमेठी-रायबरेली और आसापास के क्षेत्र बदल जाते। नरेंद्र मोदी जी और उनके मंत्रियों ने आपके हाथों से फूड पार्क छीना, उसका नतीजा आज आपको दिख रहा। फूड पार्क होता तो आलू के किसानों को सही दाम मिलता। यूपी छोड़ो, यहां जो आलू के चिस्प बनते बाकी कंट्री में बिकते, ये हमारा लक्ष्य था, ये काम हमनें आपके लिये करने की कोशिश की थी।

राहुल ने कहा फूड पार्क यहां वापस आयेगा, ये काम मैं करके दिखाऊंगा। सुन लो जैसे ही हमारी सरकार आएगी चाहे गन्ना का किसान हो, चाहे आलू का किसान हो आपका जो माल है फूड पार्क यहां लगेगा उसका आपको यहां हिसाब मिलेगा।

Tags:    

Similar News