ED Action: भूपेश बघेल के घर छापा, 33 लाख जब्त, वापसी में ईडी टीम पर हुआ हमला
ED Action: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा।;
ED Action
ED Action: छत्तीसगढ़ के भिलाई में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला कर दिया गया। यह घटना उस समय हुई जब अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी करने के बाद लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके समर्थकों ने ईडी अधिकारियों की कार को घेरने की कोशिश की और उन पर ईंट-पत्थर फेंके। हालात बिगड़ते देख मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया।
किस मामले में हुई छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम शराब घोटाले से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने की भी बात सामने आई है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी इस हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कर सकती है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को कार पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। सुरक्षाबलों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ईडी अधिकारियों की कार जैसे ही बघेल निवास से निकली, कुछ लोगों ने उसे घेरने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंके, हालांकि कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। ईडी की टीम किसी तरह वहां से सुरक्षित निकलने में सफल रही। इस पूरे घटनाक्रम पर भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। वहीं, भाजपा ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि ईडी स्वतंत्र रूप से काम कर रही है और जो दोषी हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है।