CBI विवाद: राव के नियुक्ति याचिका पर सुनवाई से चीफ जस्टिस ने खुद को किया अलग
सीजेआई ने कहा कि वह याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते क्योंकि वह अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति बैठक का हिस्सा होंगे। अब इस याचिका पर 24 जनवरी को दूसरी बेंच सुनवाई करेगी।
नई दिल्ली: सीबीआई विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सीबीआई के अतंरिम निदेशक के तौर पर एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को उचच्तम न्यायालय में चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई करने से खुद को अलग कर लिया है।
ये भी पढ़ें— भारत को झटका: भगौड़े मेहुल चोकसी ने छोड़ी नागरिकता
सीजेआई ने कहा कि वह याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते क्योंकि वह अगले सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति बैठक का हिस्सा होंगे। अब इस याचिका पर 24 जनवरी को दूसरी बेंच सुनवाई करेगी।
ये भी पढ़ें— 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, जानें कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल
बता दें कि इस याचिका में सीबीआई निदेशक के चुनाव को शॉर्टलिस्ट करने, चुनाव करने और नियुक्ति करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग की गई है। गैर सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ और आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज ने राव की नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
ये भी पढ़ें— पूर्व मंत्री श्रीकांत जेना कांग्रेस से निकाले जाने पर राहुल के खिलाफ उगला ‘जहर’, कहा…