रतलाम मामले पर इल्तिजा मुफ्ती के बिगड़े बोल 'हिंदुत्व एक बीमारी'
Iltija Mufti: X पर दी विवादित प्रतिक्रिया, रतलाम मसले पर जताई नाराजगी;
Iltija Mufti: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने रतलाम में मुसलमान बच्चों के साथ हुये शर्मनाक घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये विवादित बयान दे दिया और कहा कि हिदुत्व एक बीमारी है जिसने करोड़ों हिंदुस्तानियों को प्रभावित करते हुये एक भगवान को कलंकित किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रतलाम में घटनाक्रम हुए को देखकर भगवान राम भी अपना सिर शर्म से झुका लेंगे कि उनके नाम का प्रयोग करते मुसलमान बच्चों को इसलिये चप्पलों से पीटा गया क्योंकि उन्होंने उनका नाम पुकारने से मना कर दिया। हिंदुत्व एक बीमारी है जिसने करोड़ों हिंदुस्तानियों को प्रभावित करते हुये एक भगवान को कलंकित किया है।
क्या है मामला?
एक वायरल वीडियो में कथित रूप से एक व्यक्ति मुस्लिम समुदाय के तीन बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटते हुए उनसे 'जय श्री राम' के नारे लगवाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के सामने के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इनमें से एक आरोपी को नाबालिग होने के कारण गिरफ्तार कर सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो करीब एक से डेढ़ महीने पुराना है। उन्होंने बताया, "दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।" घटनाक्रम सामने आने के बाद से इलाको में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति भी उत्पन्न न हो पाये।