GOOD NEWS! बढ़ी कैश निकालने की सीमा, अब ATM से एक दिन में निकाल सकेंगे 4500 रुपए
नई दिल्ली: RBI ने नए साल के साथ नई शुरुआत कर दी है। नोटबंदी से परेशान लोगों को राहत देते हुए RBI ने ऐलान किया कि 1 जनवरी से लोग एटीएम से एक दिन में 4500 रुपए निकाल सकेंगे। RBI ने ढाई हजार रुपए की लिमिट को बढ़ा कर 4500 कर दिया है। हालांकि एक खाते से हफ्ते में सिर्फ 24 हजार रुपए निकालने की लिमिट अभी लागू रहेगी।
खत्म हुई पुराने नोट जमा करने की समय सीमा
- बता दें कि फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने हाल ही में कहा था कि आरबीआई के पास पर्याप्त करेंसी है और कैश सप्लाई की स्थिति में आगे और सुधार आएगा।
- बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करवाने का समय भी शुक्रवार को खत्म हो गया। ये नोट अब 31 मार्च तक आरबीआई में ही जमा होंगे। लेकिन इसके लिए वैलिड रीजन बताना होगा कि 30 दिसंबर तक पुराने नोट क्यों नहीं जमा किए गए?
- शनिवार से लोगों के खाते में सैलरी आनी शुरू हो गई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि कैश निकालने की दिक्कत एक बार फिर बढ़ सकती है।
- 10 से ज्यादा पुराने नोट रखने को अपराध करार देने वाला ऑर्डिनेंस भी शुक्रवार रात से लागू हो गया है। इसके मुताबिक किसी के पास 10 हजार से ज्यादा 500/1000 रु. के पुराने नोट पाए जाने पर जुर्माना भरना होगा।
- ऑर्डिनेंस के मुताबिक, एक जनवरी से 31 मार्च तक अगर आपके पास तय लिमिट से ज्यादा पुराने नोट मिलते हैं तो 5 हजार या उसका 5 गुना जुर्माना लगेगा। 31 मार्च के बाद जुर्माना बढ़कर 10 हजार या 5 गुना (जो ज्यादा हो) हो जाएगा।