CM केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर पत्नी सुनीता की ऐसी रही प्रतिक्रिया, बोली बड़ी बात

CM Kejriwal Interim Bail: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें 1 जून तक की राहत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर सुनिता केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-10 17:19 IST

CM Kejriwal Interim Bail: आबकारी घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को देश की शीर्ष अदालत से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर अपनी मुहर लगा दी है। कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वह भावुक हो गई और इसके लिए सभी का धन्यवाद भी किया। साथ ही उन्होंने इस फैसले को लोकतंत्र की जीत बताई है। 


आतिशी ने कहा- दिल्ली और देश को संबोधित जरूर करेंगे

वहीं, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे और मुझे भरोसा है कि वे दिल्ली और देश को संबोधित जरूर करेंगे। शायद ऊपर वाले का यह इशारा है कि अब चीजे बदल रही हैं, देश के लोकतंत्र और संविधान पर जो हमला हो रहा था, अब उसे बदलने,रोकने का समय आ गया है।"

केजरीवाल को चुनाव प्रचार की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। 21 मार्च को ईडी ने आबकारी घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार की अनुमति भी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि चुनावों से 48 घंटे पहले हम केजरीवाल को पर्याप्त समय दे रहे हैं। केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, मुख्यमंत्री केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अनुमति के बगैर किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे। वह कथित शराब नीति घोटाले में अपनी भूमिका को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। साथ ही वह किसी गवाह से संपर्क नहीं करेंगे। 

Tags:    

Similar News