लालू ने अखिलेश से की बात, कहा-पिता से मिलकर झगड़ा निपटाएं, बहुत हो गया

यूपी में मुलायम परिवार में घमासान अभी भी जारी है। पिता-पुत्र के बीच मुलाकात के बाद भी रिश्तों की कड़वाहट दूर नहीं हो पा रही है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समधी का घर बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने अखिलेश यादव से बात की है। लालू ने पहले भी मुलायम और अखिलेश से बातचीत की थी।;

Update:2017-01-11 14:09 IST

लखनऊ : यूपी में मुलायम परिवार में घमासान अभी भी जारी है। पिता-पुत्र के बीच मुलाकात के बाद भी रिश्तों की कड़वाहट दूर नहीं हो पा रही है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समधी का घर बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने अखिलेश यादव से फोन पर बात हुई। लालू ने पहले भी मुलायम और अखिलेश से बातचीत की थी।

क्या कहा लालू ने?

-लालू ने अखिलेश से कहा, अब पिता के साथ मिलकर चुनाव की चीजों को संभाले।

-लालू ने बाद में कहा कि मुलायम सिंह सूझबूझ वाले नेता हैं।

-उनका कहना है कि अब चुनाव सिर पर है, झगड़ा करना ठीक नहीं।

-लालू ने अखिलेश को यह भी कहा कि अब ज्यादा हो गया है।

ये कहा अखिलेश ने:

-अखिलेश यादव ने कहा कि हम अभी भी पिता के साथ हैं।

-उन्होंने स्पष्ट किया, कम से कम अगले तीन महीने तक के लिए वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।

-चुनाव के बाद खुद पार्टी की बैठक बुलाकर अध्यक्ष की कुर्सी दे देंगे।

-अखिलेश ने लालू से यह भी कहा कि बाद में सब पहले जैसे होगा।

लालू के निशाने पर बीजेपी

-लालू यादव ने अमित शाह के पटना दौरा पर भी तंज कसा।

-लालू ने नोटबंदी को लेकर कहा कि 65 दिन बाद भी देश के हालात नहीं सुधरे हैं।

-उन्होंने कहा, अमित शाह को नोटबंदी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Tags:    

Similar News