मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.64 अंकों की तेजी के साथ 31,882.16 पर और निफ्टी 71.25 अंकों की तेजी के साथ 10,006.05 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 110.79 अंकों की तेजी के साथ 31,798.31 पर खुला और 194.64 अंकों या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 31,882.16 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,952.87 के ऊपरी और 31,797.89 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें:और वो लौट आया! लखीमपुर का जीतन खोल रहा राज पिछले जनम के
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 9,971.75 पर खुला और 71.25 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 10,006.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,028.65 के ऊपरी और 9,968.80 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें:योगी सरकार के मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा निर्विरोध चुने गए MLC
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.13 अंकों की तेजी के साथ 15,865.88 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 126.50 अंकों की तेजी के साथ 16,451.70 पर बंद हुआ।
ये भी देखें:iPhone के साथ Apple लॉन्च कर सकता है 1000 डालर का ये खास मोबाइल
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों-दूरसंचार (0.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.14 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.13 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.03 फीसदी) में गिरावट रही।
ये भी देखें:लखनऊ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अजय देवगन और इलियाना, देखें फोटोज
बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (2.60 फीसदी), बिजली (1.87 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.86 फीसदी), औद्योगिक (1.48 फीसदी) और बैंकिंग (1.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।