Closing Bell: बाजार ने छुई रिकॉर्ड ऊंचाई, सेंसेक्स 31, निफ्टी 15

Update:2017-07-11 19:08 IST

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31.45 अंकों की तेजी के साथ 31,747.09 पर और निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 9,786.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 73.86 अंकों की तेजी के साथ 31,789.50 पर खुला और 31.45 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 31,747.09 की ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,885.11 के ऊपरी और 31,718.48 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (2.34 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.28 फीसदी), एनटीपीसी (1.81 फीसदी), इंफोसिस (1.75 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - भारती एयरटेल (2.45 फीसदी), सिप्ला (2.06 फीसदी), विप्रो (1.92 फीसदी), कोल इंडिया (1.85 फीसदी) और ओएनजीसी (1.54 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.48 अंकों की गिरावट के साथ 14,923.06 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 92.69 अंकों की गिरावट के साथ 15,806.43 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.4 अंकों की तेजी के साथ 9,797.45 पर खुला और 15.00 अंकों या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 9,786.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,830.05 के ऊपरी और 9,778.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 9 में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी), वाहन (0.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.35 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.28 फीसदी) और बिजली (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.79 फीसदी), रियल्टी (1.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.70 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.65 फीसदी) और धातु (0.58 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,135 शेयरों में तेजी और 1,596 में गिरावट रही, जबकि 147 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News