Shrikant Tyagi Case: सांसद महेश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल
Shrikant Tyagi Case: नोएडा शहर के बीचोंबीच स्थित ग्रैड ओमैक्स सोसाइटी विवाद का मामला पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। सोसाइटी की महिला के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने वाला तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी फरार है।
Shrikant Tyagi Case: नोएडा शहर के बीचोंबीच स्थित ग्रैड ओमैक्स सोसाइटी विवाद का मामला पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। सोसाइटी की महिला के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने वाला तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी फरार है। पुलिस अब तक उसे अरेस्ट नहीं कर पाई है, जिसे लेकर सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है। इन सबके बीच नोएडा से बीजेपी सांसद महेश शर्मा के एक बयान ने इस विवाद को और तूल दे दिया है।
रविवार रात सोसाइटी में हुई घटना को लेकर शर्मा नोएडा पुलिस पर अपना आपा खो बैठे थे। दरअसल कल यानी रविवार रात को त्यागी के 15 गुर्गे सोसाइटी में घुस आए थे और उपद्रव मचाने लगे थे। उन्होंने यहां रह रहे लोगों पर पत्थर भी फेंका था। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बीजेपी सांसद महेश शर्मा तुरंत यहां पहुंचे और इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आखिर कैसे उपद्रवी अंदर पहुंच गए, पुलिस क्या कर रही थी।
कमिश्नर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद महेश शर्मा इस घटना को लेकर खासे सक्रिय हैं। वह अब तक दो बार सोसाइटी का दौरा कर चुके हैं। रविवार रात हुई घटना को लेकल वे अपनी ही सरकार की पुलिस पर बरस पड़े। उन्होंने पूरे फसाद के लिए नोएडा पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। शर्मा के वहां पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया था। भीड़ के बीच उन्होंने तब यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश अवस्थी को फोन लगाया और तल्ख लहजे में कहा – आप पता करिए सोसाइटी में 15-20 लड़के कैसे घुस आए ?
हमें ये कहते हुए शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि हमारी यहां सरकार है। महेश शर्मा जब ओमैक्स सोसाइटी पहुंचे थे, तब पूरी तरह से तमतमाए थे। भीड़ जब उन्हें घेरे हुई थी, तभी उन्होंने नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। उस समय वहां कई नेशनल न्यूज मीडिया के कैमरे भी मौजूद थे, जहां उनका यह आपत्तिजनक बयान रिकॉर्ड हो गया। उनकी अभद्र भाषा नेशनल न्यूज पर प्रसारित भी हुई। अब विपक्ष इसे लेकर उनपर हमलावर है।
सोसाइटी में उत्पात मचाने वाला बीजेपी नेता
जब से ये घटनाक्रम शुरू हुआ है, तब से बीजेपी को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। श्रीकांत त्यागी का बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने के बाद कल रात सोसाइटी में हुए बवाल को लेकर जिस रवि पंडित नामक शख्स की गिरफ्तारी हुई है, वो भी बीजेपी का नेता निकला है। रवि पंडित भाजपा युवा मोर्चा को जिला मंत्री है। कल रात हुए बवाल में वो भी शामिल था। पंडित को महेश शर्मा का करीबी भी बताया जा रहा है। उसे अक्सर शर्मा के कार्यक्रमों में देखा गया है। उसके फेसबुक और ट्वीटर हैंडल पर नोएडा सांसद के साथ कई तस्वीरें हैं। ऐसे में बीजेपी इस पर भी अब घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है।