केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नए चेयरमैन बने सुशील चंद्रा, रानी नायर की ली जगह
भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स् कैडर) के 1980 बैच के सीनियर ऑफिसर सुशील चंद्रा देश के आयकर विभाग के नए बॉस नियुक्त हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नए चेयरमैन का पदभार ग्रहण कर लिया। अब तक रानी नायर इस पद पर आसीन थीं, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। सीबीडीटी आयकर विभाग की प्रमुख नीति निर्माता संस्था है।
नई दिल्ली: भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स् कैडर) के 1980 बैच के सीनियर ऑफिसर सुशील चंद्रा देश के आयकर विभाग के नए बॉस नियुक्त हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के नए चेयरमैन का पदभार ग्रहण कर लिया। अब तक रानी नायर इस पद पर आसीन थीं, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। सीबीडीटी आयकर विभाग की प्रमुख नीति निर्माता संस्था है।
सुशील चंद्रा इससे पहले कई सर्वोच्च और संवेदनशील पदों जैसे अहमदाबाद में चीफ कमीश्नर और आयकर विभाग के महानिदेशक, केंद्रीय आयकर आयुक्त और मुंबई में आयकर विभाग में निदेशक इन्वेस्टीगेशन के पद पर भी रह चुके हैं। आयकर विभाग और वित्तीय जानकारों की नजर में उन्हें आयकरदाताओं के हितों के लिए काम करने वाला बेहतरीन अधिकारी माना जाता है।
उनके साथ काम करने वाले अधिकारियों के मुताबिक, आयकर विभाग में ई-गर्वनेंस समेत आयकरदाओं के बकाया टैक्स का भुगतान उनके बैंक खातों में शीघ्रता से जमा कराने की प्रणाली को गति देने का भी श्रेय सुशील चंद्रा को दिया जाता है।