एक भाषण बता दो जिसमें मैंने झूठ कहा हो: राहुल गांधी
उन्होंने कहा, एक भाषण बता दो जिसमें मैंन छूट कहा हो। किसानों की कर्ज माफी की बात कही और कर दिया। मैंने मनरेगा की बात की और दिया। इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
झारखंड: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज झारखंड में परिवर्तन उलगुलान रैली में शिरकत किया इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक 80 फीसदी किसानों ने हां नहीं किया तो जमीन नहीं दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि किसानों के हां कहने पर भी अगर जमीन दी जाएगी तो उसका सोशल ऑडिट होगा। इतना हीं नहीं किसानों को मार्केट रेट से जमीन के 4 गुना ज्यादा पैसा दिया जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, संसद सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने पता नहीं क्या कहा, बीजेपी के सांसदों ने पांच से दस मिनट ताली बजाते रहे। मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा तो उन्होंने बताया कि सरकार ने हिन्दुस्तान के किसानों को 17 रुपये देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, एक भाषण बता दो जिसमें मैंन छूट कहा हो। किसानों की कर्ज माफी की बात कही और कर दिया। मैंने मनरेगा की बात की और दिया। इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।