Jammu Kashmir: कुलगाम में आतंकी हमला, पूर्व सैनिक शहीद, पत्नी और बेटी गंभीर
Jammu Kashmir:;
Terrorist Attack in Jammu Kashmir (Photo: Social Media)
Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सोमवार की दोपहर में पूर्व सैनिक के परिवार पर आतंकी हमला हो गया। हमले में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिक के पेट में गोली लगी थी। गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना कुलगाम के बेहीबाग इलाके में हुई है। पूर्व सैनिक मंजूर की पत्नी का नाम अमीना है। लड़की का नाम सानिया है, सानिया की उम्र लगभग 13 वर्ष है। आतंकियों ने घटना को अंजाम उनके घर के पास जाकर दिया है। मामले पर सेना जांच पड़ताल कर रही है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे अपनी पत्नी और बेटी के साथ मौजूद थे। घात लगाकर आतंकियों ने गोलियों की बौछार कर दी। गोली सैनिक के पेट में लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मालूम हो कि इन दिनों जम्मू पुलिस आतंकी घटनाओं में साथ देने वाली सात अन्य सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत श्रीनगर अदालत में आरोप पत्र भी दायर किया है। इसके साथ ही सहयोगी आतंकियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस भी दर्ज किया है। आतंकी हमले के बाद पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना की एक संयुक्त टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी। साथ ही घटना के बाद हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। वहीं, पुलिस और सेना के द्वारा हमले की जांच पड़ताल की जा रही है।