श्रीनगर: श्रीनगर में अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ है, लेकिन एक हमलावर के घायल होने की खबर है।
यह भी पढ़ें...क्या कह रहे हो ! मोदी के आने के बाद J&K में बढ़ीं आतंकी घटनाएं
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि संत नगर इलाके में सीआरपीएफ वाहन पर मोटरसाइकिल सवार दो आतंकवादियों ने गोली चलाई और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी घायल हो गया।
अधिकारी ने कहा, "इलाके को घेर लिया गया है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए खोज-बीन की जा रही है।"
यह भी पढ़ें...कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद कमांडर ढेर, राजनाथ बोले- रोज मार रहे 5-6 आतंकी
--आईएएनएस