तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या, बेटे ने लगाया बीजेपी पर आरोप

Update: 2017-04-17 15:54 GMT

कोलकाता : सूबे की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या, नादिया जिले में पार्टी कार्यालय के अंदर गोली मारकर की गई। जिले की बागुला पंचायत के नेता दुलाल बिस्वास को रविवार शाम पेट में कई गोलियां मारी गईं, उन्हें गंभीर हालत में कृष्णानगर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी देखें :कुलभूषण से जुड़ी याचिका पर HC ने कहा- केंद्र बातचीत का सहारा ले करे जाधव को बचाने का प्रयास

बिस्वास के बेटे ने बताया कि मैं पार्टी कार्यालय के सामने खड़ा था, उसी समय 10-12 लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और मेरे पिता के उपर गोलियां बरसाने लगे। मैंने उनमें से कुछ को पहचान लिया है। वे माकपा और भाजपा की इकाइयों के सक्रिय सदस्य हैं।

तृणमूल महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा यह तृणमूल कांग्रेस को उस इलाके में राजनीतिक रूप से कमजोर करने की एक कोशिश है। हम मृतक के परिवार और वहां के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हैं। प्रशासन इस मुद्दे से सख्ती से निपटेगा।

सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा यह एक कायराना हरकत है। हमें खबर मिली है कि कुछ बदमाशों का बीजेपी से सक्रिय जुड़ाव है। वहीँ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आरोप लगाकर अपनी खामियों और आंतरिक झगड़े पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

 

Tags:    

Similar News