Train Accident: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना, कई फीट उछलीं बोगियां
Train Accident:उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले में निजबाड़ी स्टेशन के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे सिग्नल तोड़कर तेजी से आगे जा रही मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी।
Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास सोमवार सुबह 9 बजे करीब हुई ट्रेन हादसे में एक फिर बार ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की यादें ताजा कर दी हैं। यह हादसा रेलवे के इतिहास के सबसे भीषण ट्रेन हादसों में से था, जिसमें 296 लोग मार गए थे, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे। कुछ इसी प्रकार का ट्रेन हादसा सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास तब हुआ, जब कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे टक्कर मार दी। टक्कर से कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे में अपने परिजनों की जानकारी हासिल करने के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग इस पर कॉल कर कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे अपने लोगों का कुशलक्षेम पूछ सकते हैं।
कई बोगियों के उड़ गए परखच्चे, कबाड़ बने डिब्बे
हादसा इतना भीषण था कि कुछ मालगाड़ी की बोगियां रेलवे ट्रैक पर पलटकर फैल गई हैं तो एक्सप्रेस ट्रेन कुछ बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं। कंचनजंगा एक्सप्रेस की गार्ड, एसएलआर और जनरल बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। एक कोच मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेज दी है। युद्ध स्तर पर रहात बचाव का अभियान जारी है। घायलों को बोगियों से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करावा गया है, जहां पर कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे मौतों के आंकड़े का भी बढ़ने का अनुमान है। ट्रैक पर एक-दूसरे पर चढ़ी बोगियों को गैस कटर से कटाकर अलग किया जा रहा है। जो मालगाड़ी की डिब्बे पटरियों पर पलट गए हैं, उन्हें क्रेन की सहायता उठाकर किनारे रखा जा रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, इसको ठीक करने का काम तेजी से जारी है।
पीछे से ट्रेन ने मारी टक्कर, रेल मंत्री दार्जिलिंग रवाना
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले में निजबाड़ी स्टेशन के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे सिग्नल तोड़कर तेजी से आगे जा रही मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर से कई बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे 5 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि टक्कर के बाद से कंजनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को अपने गंतव्य सियालदह की ओर रवाना कर दिया गया है। वहीं, केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग घटनास्थल पर जाने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। वह दो दिन तक यहीं पर रहेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से हुई टक्कर बाद रेलवे ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के स्वजनों के लिए सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ बनाया है। इसके अलावा कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। घटना के बारे में जानकारी या सहायता चाहने वाले यात्री इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326
गुवाहटी रेलवे स्टेशन
03612731621
03612731622
03612731623
एलएमजी हेल्पलाइन
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
कटिहार डिवीजन हेल्पलाइन
09002041952
9771441956
कटिहार जंक्शन हेल्प डेस्क नंबर
6287801805