क्या आप जानते हैं? जाधव के खिलाफ केस लड़ने वाले पाक वकील को UPA ने सौंपा था एक केस
नई दिल्ली: हाल में कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में वकील खावर कुरैशी ने मुकदमे की पैरवी की थी। लेकिन क्या आपको पता है साल 2004 में एनरान मामले में इसी वकील ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए-1 की तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व किया था। ये जानकारी सामने आने के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने अब कांग्रेस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें ...कुलभूषण मामले में भारत को मिली बड़ी जीत, ICJ ने अंतिम फैसला आने तक लगाई फांसी पर रोक
बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि एनरान मामले में खावर कुरैशी ने ही अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की पैरवी की थी। राव बोले, 'हमने कई दफा देखा है कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी नजर आती है। वह पाकिस्तान के समर्थन में बोलती है। ऐसा हमने सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी देखा जब उन्होंने हमारी सेना पर ही सवाल खडे़ कर दिए।'
ये भी पढ़ें ...कुलभूषण जाधव केस में ICJ का फैसला मंजूर नहीं, भारत को करेंगे बेनकाब: पाकिस्तान
बीजेपी ने पूछा- पाक वकील क्यों?
जीवीएल नरसिम्हा राव ने बताया, कि साल 2004 में कांग्रेस के केंद्र की सत्ता में आने के बाद जो शुरुआती कदम उसने उठाए, उसमें अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में मध्यस्थता मामले में भारत की पूरी लीगल टीम को बदलना भी शामिल था। आखिरकार यूपीए सरकार ने 2004 में एक पाकिस्तानी वकील को क्यों नियुक्त किया? क्या कांग्रेस को भारतीय वकीलों पर भरोसा नहीं था?
ये भी पढ़ें ...हर भारतीय के मन में एक ही सवाल, क्या कुलभूषण को फांसी दे सकता है पाकिस्तान?
आगे की स्लाइड में पढ़ें बीजेपी का क्या है कहना...
संवेदनशील और प्रतिष्ठा का मामला था
राव ने कहा, कि 'एनरान मामला भारत के लिए बहुत ही संवेदनशील और प्रतिष्ठा का मामला था। इसीलिए यह बात समझ से परे है कि भारत ने कुरैशी को अपने प्रतिनिधित्व के लिए क्यों चुना। जबकि देश की छवि और बहुत बड़ी रकम दांव पर लगी हुई थी।'
ये भी पढ़ें ...कुलभूषण जाधव: साल्वे से डरा पाक, ICJ में वकीलों की नई टीम के साथ उतरेगा
कांग्रेस बताए ऐसा क्यों किया
जीवीएल ने कांग्रेस से मांग की है कि 'वह समझाएं कि अंतरराष्ट्रीय अदालत में उन्हें किसी भारतीय वकील पर भरोसा न दिखाकर क्यों एक पाकिस्तानी वकील पर विश्वास किया।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या था एनरान मामला ...
जानें क्या था एनरान मामला
उल्लेखनीय है कि कुलभूषषण जाधव मामले में आईसीजे में पाकिस्तान के वकील खावर कुरैशी को वर्ष 2004 में एनरान मामले में भारत का पक्ष रखने के लिए चुना था। दरअसल, अमेरिकी कंपनी एनरान ने महाराष्ट्र के दाभोल पावर प्रोजेक्ट मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत सरकार के खिलाफ 6 अरब डॉलर का दावा ठोंका था। इस मामले को बाद में मध्यस्थता से सुलझाया गया था।