Padmashree Award 2024: यूपी के पीतल शिल्पकार बाबूराम यादव को पद्मश्री
Padmashree Award 2024: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इनमें उत्तर प्रदेश के पीतल शिल्पकार बाबूराम यादव का भी नाम शामिल है। 74 वर्षीय बाबूराम यादव को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है।;
Padmashree Award 2024: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इनमें उत्तर प्रदेश के पीतल शिल्पकार बाबूराम यादव का भी नाम शामिल है। 74 वर्षीय बाबूराम यादव को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है।
60 साल से कर रहे काम
बाबूराम यादव 6 दशकों से अधिक समय से पीतल मरोरी शिल्पकार हैं। उनको पीतल की जटिल और महीन कलाकृतियाँ बनाने का अनुभव है। मरोरी एक पारंपरिक शिल्प तकनीक है जिसमें जटिल और बारीक काम किया जाता है।
समर्पित जीवन
बाबूराम यादव ने पीतल की इस शिल्पकारी की जटिलताओं और बारीकियों को सीखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने 40 की उम्र में अपने काम का
प्रदर्शन किया
निर्यात के साथ-साथ विश्व स्तर पर प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को शोकेस किया है।
देते हैं प्रशिक्षण
बाबूराम यादव ने प्रशिक्षण द्वारा इस कला को सफलतापूर्वक जीवित रखा है। वह कार्यशाला एवं प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र संचालित करते हैं और अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। उन्होंने कुष्ठ रोगियों सहित 1,000 नए कारीगर तैयार किये हैं।बाबूराम यादव ने आर्टिसन लाइट नामक संस्था की स्थापना की है जिसका उद्देश्य कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और कारीगर समुदायों का कल्याण और समर्थन करना है।