व्हाट्सएप वायरल कंटेंट पर नियंत्रण के लिए और कदम उठाएगा
व्हाट्सएप के भारतीय प्रमुख अभिजीत बोस ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि कंपनी यह दृढ़ता से मानती है कि निजी संदेश सुरक्षा के लिए मूलभूत आवश्यकता हैं। हम खुश हैं कि वायरल कंटेंट को नियंत्रित करने और यूजर्स को जागरूक करने के लिए किए गए हमारे प्रयास से फर्क पड़ रहा है।
नई दिल्ली : व्हाट्सएप के भारतीय प्रमुख अभिजीत बोस ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि कंपनी यह दृढ़ता से मानती है कि निजी संदेश सुरक्षा के लिए मूलभूत आवश्यकता हैं। हम खुश हैं कि वायरल कंटेंट को नियंत्रित करने और यूजर्स को जागरूक करने के लिए किए गए हमारे प्रयास से फर्क पड़ रहा है। यह काम अभी हुआ नहीं है, अभी बहुत कुछ है जो हम कर सकते हैं और हम करेंगे।
ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : प्रियंका और ज्योतिरादित्य मिलेंगे रावण से, खिलेंगे नए गुल!
बोस ने कहा, मैं आने वाले महीनों में बारीकी से सुनने और समझने वाला हूं और अपने समान सुरक्षा लक्ष्यों को पाने के लिए यहां भारत में अपने हितधारकों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।
बोस ने बताया, जो सबसे मजेदार फीचर हम बना रहे हैं वो व्हाट्सएप पेमेंट्स है। इससे हम लोगों को एक-दूसरे को या अपने पसंदीदा व्यापारी को आसानी से रुपये भेजने की सुविधा संभव कर रहे हैं।
ये भी देखें :40 साल से गांधी परिवार की चादर ख्वाजा को पेश करवा रहे हैं गुर्देजी
आपको बता दें, व्हाट्सएप के भारत में 20 करोड़ उपभोक्ता हैं। वहीं दुनियाभर में व्हाट्सएप के 1.5 अरब उपभोक्ता हैं।