भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विज्ञान विभाग का अलर्ट जारी, इन राज्यों में खतरा

मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की आशंका जताई है।;

Update:2020-08-12 18:32 IST
भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विज्ञान विभाग का अलर्ट जारी, इन राज्यों में खतरा

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार रेवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, दमोहा, अलीराजपुर, झबुआ, धार, दतिया और भिंड के लोग कल झमाझम बारिश का आनंद ले सकते हैं।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की आशंका जताई है। इसके साथ ही विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश) के प्रमुख इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

ये भी देखें: Jio का गजब ऑफर: कंपनी दे रही इतना सस्ता फोन, कमाल के हैं फीचर्स

हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, शामली, करनाल, रुड़की, खतौली, हस्तिनापुर, चांदपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, टूंडला, मथुरा, के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, दूसरी तरफ केरल में लगातार बारिश के बाद कोट्टायम के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News