Weather Update Today: यूपी समेत कई राज्यों में बना रहेगा बारिश का दौर, कश्मीर और हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी

Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से मौसम का तेवर बदला हुआ है। बदली और बारिश के कारण कई इलाकों में ठिठुरन रन भी बढ़ गई है।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2023-12-01 09:26 IST

Weather Update Today  (photo: social media )

Weather Update Today: देश के कई इलाकों में बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से अभी यह दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु और केरल समेत दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भी बादल बरस सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से मौसम का तेवर बदला हुआ है। बदली और बारिश के कारण कई इलाकों में ठिठुरन रन भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में आज भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 4 दिसंबर तक सुबह के समय धुंध बनी रहेगी। इस दौरान राजधानी का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके साथ ही राजधानी के कई इलाकों में बारिश का दौर भी बना रहेगा। राजधानी का एक्यूआई लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। इस कारण अभी भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

ङस्काईमेट वेदर के मुताबिक देश के कई इलाकों में आज भी मौसम का तेवर बिगड़ रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और बिहार, छत्तीसगढ़ और आंतरिक आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।

1 से 4 दिसंबर के दौरान उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुदुचेरी में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 2 से 4 दिसंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

यूपी के कई जिलों में आज भी होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर बना हुआ है। गुरुवार को हमीरपुर में जोरदार बारिश हुई जबकि सोनभद्र में ओलावृष्टि होने की खबर है। पिछले 24 घंटे के दौरान बरेली सबसे ठंडा स्थान रहा है जहां न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। इन जिलों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली, कौशांबी और प्रतापगढ़ समेत बुंदेलखंड के कई जिले शामिल हैं।

Tags:    

Similar News