KBC देखते हुए बिरयानी उड़ा रहा था दाऊद का भाई, फिर क्या धर दबोचा

Update: 2017-09-19 10:30 GMT

ठाणे : माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के भाई इकबाल इब्राहिम कास्कर को सोमवार देर रात पुलिस ने दक्षिण मुंबई में उसके घर से जिस समय हिरासत में लिया, उस समय वह 'कौन बनेगा करोड़पति' शो देख रहा था और बिरयानी खा रहा था। ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने यह जानकारी मंगलवार को दी। इकबाल को उसकी बहन हसीना पार्कर के घर से सोमवार देर रात ठाणे फिरौती-रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) की एक टीम ने पकड़ा और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी देखें:जेटली अर्थव्यवस्था पर करेंगे बैठक, GDP,GST पर होगी चर्चा

सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "इकबाल कास्कर ने एक बिल्डर से चार फ्लैट और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जांच के दौरान कुछ अन्य बिल्डरों और राजनेताओं के नाम भी सामने आए हैं।"

ये भी देखें:वाघेला ने बनाया ‘जन विकल्प’, निर्दलीय उम्मीदवारों का करेंगे समर्थन

पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या इकबाल कास्कर और उसके भाई दाऊद पर खतरनाक महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) लागू किया जा सकता है या नहीं। माना जाता है कि दाऊद इस समय पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

ये भी देखें:20 सितंबर: मिथुन राशि वालों को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज, अन्य के लिए पढ़ें बुधवार राशिफल

सिंह ने कहा कि इकबाल कास्कर पिछले कुछ समय से जबरन वसूली का रैकेट चला रहा था और सोमवार रात एईसी ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी देखें:UP: लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 5 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर 2,128 हुई

पुलिस प्रमुख ने कहा कि उसने ठाणे, मुंबई और नवी मुंबई में कई बिल्डरों को धमकी दी थी और जबरन फिरौती की मांग कर रहा था।

Tags:    

Similar News