माणिक के बंगले में सेप्टिक टैंक से कंकाल मिला था, नए सीएम इनकी जांच कराएं
नई दिल्ली : बीजेपी नेता एवं त्रिपुरा के चुनाव प्रभारी रहे सुनील देवधर ने नवनियुक्त सीएम बिप्लव देव से आग्रह किया है कि वो मंत्रियों को अलॉट हुए सरकारी आवास में बने सेप्टिक टैंकों की अच्छे से सफाई कराएं। क्योंकि 25 साल से सीपीएम सरकार के मंत्री इन आवास में रह रहे थे और खुद पूर्व सीएम माणिक सरकार के आवास के सेप्टिक टैंक में 4 जनवरी, 2005 को एक महिला कंकाल मिला था। सरकार ने अपने प्रभाव का उपयोग करके इस मामले को जानबूझकर दबा दिया गया था।
ये है मामला
2005 में पूर्व सीएम माणिक सरकार के आवास के सेप्टिक टैंक से महिला की खोपड़ी, 9 हड्डियों और एक प्लास्टिक के कंगन की बरामदगी के कुछ घंटों के बाद ही तत्कालीन मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सीबीआई ने मामले को लेने से इंकार कर दिया था।