CSK Players Salary 2021: कितनी है धोनी, सुरेश रैना समेत सीएसके प्लेयर्स की सैलरी, रकम जानकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें
CSK Players Salary 2021: चलिए जानते है कि आईपीएल 2021 में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की सैलरी कितनी है?
CSK Players Salary 2021: आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की कितनी हो सकती है, एक करोड़, दो करोड़ या फिर इससे भी ज्यादा? सीएसके फैंस को पता है कि उनके फेवरेट खिलाड़ी की सैलरी कितनी होगी? चलिए आज जानते है कि आईपीएल के 14 वें सीजन में सीएसके टीम के प्लेयर्स की सैलरी (CSK Players Salary 2021) के बारे में...
आईपीएल 2021 में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी अन्य टीमों के लिए खतरनाक बनते है। जिस तरह से सीएसके टीम के धुरंधर अन्य टीम के लिए खतरनाक बनती जा रहे उससे तो यही लगता है कि आईपीएल 2021 की विजेता सीएसके टीम बन सकती है। हालांकि मैच का रूख बदलने में समय नहीं लगता है। अभी आईपीएल का फाइनल मैच खेलने काफी समय है।
सीएसके ने कितनी बार आईपीएल जीता है (CSK Kitni Bar IPL Jita Hai)?
आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 3 बार चैंपियनशिप जीत (Championship wins) चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2018 में मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल जीती (IPL 2010 Winner), वही साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 58 रनों से लगातार दूसरी बार आईपीएल की विनर (IPL 2011 Winner) बनी। इसके बाद 2018 में सीएसके के धुरंधरों ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से मात देकर आईपीएल 2018 के खिताह को हासिल किया।
सीएसके प्लेऑफ वर्ष (CSK Playoff Years): 2008, 2009, 2012, 2013, 2014, 2015, 2019
चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स की सैलरी कितनी है (CSK Players Salary Kitni Hai)
स्पोर्ट मीडिया के मुताबिक, सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी की सैलरी रिटेन में 15,00,00,000 है। वहीं रैना की सैलरी 11,00,00,000 है। आइए जानते है कि बाकी टीम के प्लेयर्स की सैलरी कितनी है...
- एमएस धोनी रिटेन -150000000
- सुरेश रैना रिटेन - 110000000
- रवींद्र जडेजा रिटेन - 70000000
- कर्ण शर्मा रिटेन - 50000000
- रुतुराज गायकवाड़ रिटेन - 4000000
- नारायण जगदीशन रिटेन - 2000000
- केएम आसिफ रिटेन - 2000000
- जोश हेज़लवुड रिटेन - 20000000
- अंबाती रायुडू रिटेन - 22000000
- दीपक चाहर रिटेन - 8000000
- फाफ डू प्लेसिस रिटेन - 16000000
- शार्दुल ठाकुर रिटेन - 26000000
- मिशेल सेंटनर रिटेन - 5000000
- ड्वेन ब्रावो रिटेन - 64000000
- लुंगी एनगिडी रिटेन - 5000000
- सैम कुरेन रिटेन - 55000000
- इमरान ताहिर रिटेन - 10000000
- आर. साई किशोर रिटेन - 2000000
- रॉबिन उथप्पा ट्रेडेड - 30000000
- कृष्णप्पा गौतम - 92500000
- मोईन अली - 70000000
- चेतेश्वर पुजारा - 5000000
- के. भगत वर्मा - 2000000
- सी. हरि निशांत - 2000000
- एम हरिशंकर रेड्डी - 2000000