CSK VS RCB Highlights: धोनी एंड कंपनी को मिली जीत, चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट
आरसीबी का एक और विकेट गिरा। आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल को डीजे ब्रोवो ने जडेजा को कैच कराकर आउट किया। आरसीबी का स्कोर 19.2 ओवर में 154-5 रन है।
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को चौथा झटका लगा चुका है। टिम डेविड 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टिम डेविड को दीपक चहर ने आउट किया। आरसीबी का स्कोर 19.1 ओवर में 154 रन है।
आरसीबी को लगातार दो झटके
आरसीबी के दो गेंदों पर लगातार दो विकेट गिर गए हैं। एबी डिविलियर्स के आउट होने के तुरंत बाद ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पडिक्कल ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 5 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। रॉयल चैलैंजर्स का स्कोर 17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन है। आरसीबी का स्कोर 17.4 ओवर में 144 रन है।
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा
आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा। एबी डिविलियर्स 12 रन बनाकर आउट हो हुए हैं। आरसीबी स्कोर 16.5 ओवर में 140 रन है।
आरसीबी को लगा पहला झटका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का पहला झटका लगा। आरसीबी के के कप्तान विराट कोहली 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली को डीजे ब्रावो ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरी छोर पर देवदत्त पडिक्कल 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 14.3 ओवर में 115-1 है।
कप्तान कोहली ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। कोहली ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं दूसरे छोर पर दूसरे ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 13.2 ओवर में 111-0 है।
आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने अर्दशतक लगाया
आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है। पडिक्कल ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 2 दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली अपने अर्धशतक से महज 3 रन दूर हैं। वहीं कोहली टी20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने से मात्र 12 रन दूर हैं। आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12.2 ओवर में 104 रन है।
आरसीबी का स्कोर 100 के करीब
आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी जारी है। रॉयल चैलेजर्स के कप्तान विराट कोहली अपने अर्धशतक से मात्र 5 रन दूर हैं। वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 11 ओवर में 96-0 रन है।
आरसीबी की शानदार शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की है। आरसीबी ने पॉवर प्ले में (पहले छह ओवर में) 54 रन बना लिए हैं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एग्रसिव रुख दिखाया है। कोहली ने महज 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली ने अबतक 34 रनों की पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं आरसीबी के दूसरे ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 7 ओवरों में 61 रन बना लिए हैं। आरसीबी का स्कोर 7 ओवर में 61-0 है।
आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने की चौकों छक्कों की बारिश
रॉयल चैंलेजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरूआत की है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदो पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर देवदत्त पडिकल ने भी आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। देवदत्त पडिकल ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं। आरसीबी का स्कोर 5 ओवरों में 46-0 रन है।