RR VS RCB Highlights: RCB ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, मैक्सवेल ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता। कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-09-29 13:41 GMT

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और आरसीबी के कप्तान की तस्वीर (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

IPL 2021 RR VS RCB Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण का आज 43वां मैच यूएई (UAE) के दुबई (Dubai) में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल और आरसीबी के बीच यह मुकाबला युएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। 

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस (Toss) जीता। कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करेगी।

 रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर की प्लेइिंग इलेवन (Royal Challengers Bangalore Playing 11)

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइिंग इलेवन (Rajasthan Royals Playing 11)


Live Updates
2021-09-29 17:37 GMT

आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से हरा दिया है।  ग्लेन मैक्सवेल ने महज 30 गेंदो पर शानदार 50 रनों की पारी खेली। जिसकी आरसीबी ने 150 रनों के लक्ष्य को 17 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। 



2021-09-29 17:29 GMT

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे श्रीकर भारत 44 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी को जीत के लिए 18 गेंदों पर 1 रन की जरूरत है। आरसीबी का स्कोर 17 ओवर में तीन विकेट पर 149-3 रन है।


2021-09-29 17:12 GMT

कोहली 25 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी का स्कोर 13.3 ओवर में 109-2 रन है।

2021-09-29 16:39 GMT

आरसीबी का लगा पहला झटका। ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 22 रन बनाकर आउट हो गया। देवदत्त पडिक्कल को मुस्फिजर रहमान ने क्लीन बोल्ड करके आउट कर दिया है।  आरसीबी का स्कोर 6.1 ओवर में एक विकेट पर 56-1 रन है। 


2021-09-29 15:59 GMT

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं। डेथ ओवर में हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के तीन बल्लेबाजों को आउट करके राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए हैं। राजस्थान ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौंर को 150 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके बाद आरसीबी को मैच जीतने के लिए 20 ओवरों में 150 रन बनाने होंगे। 



2021-09-29 15:37 GMT

राजस्थान रॉयल्स का 6वां विकेट गिरा। लियाम लिंगस्टोन 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लियाम लिंगस्टोन को यजुवेंद्र चहल ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच कराकर आउट किया। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 16.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 128-6 रन है।



2021-09-29 15:23 GMT

राजस्थान रॉयल्स  को एक ही ओवर में दो विकेट गिरे। सैमसन के आउट होने के तुरंत बाद राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 119-5 रन है। 


2021-09-29 15:19 GMT

राजस्तान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका। कप्तान संजू सैमसन 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं। संजू सैमसन को शाबाज अहमद ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराकर आउट किया। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 117-4 रन है।


2021-09-29 15:12 GMT

राजस्थान रॉयल्स को लगातार दो विकेट गिरे। ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस 58 रन बनाकर आउट होने के बाद महिपाल लोमरोर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरे छोर पर कप्तान संजू सैमसन 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवर में तीन विकेट पर 113 रन बनाए हैं। 


2021-09-29 14:50 GMT

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा। राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं नॉनस्ट्राइक पर एविन लुईस 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहै हैं। राजस्थान का स्कोर 9 ओवर में एक विकेट पर 80-1 रन है। 


Tags:    

Similar News