SRH vs CSK: कल धोनी के धुरंधरों से भिड़ेगी केन विलियमसन की टीम, जानें क्या कहती है शारजाह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
SRH vs CSK: कल (30 सितंबर) का आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। क्या कल केन विलियमसन की टीम सीएसके के धुरंधरों को हरा पाएंगी?
SRH vs CSK: शारजाह में कल (30 सितंबर) सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) आईपीएल 2021 का 44वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीम अब तक 10 मैचों की पारी खेल चुकी है, जिसमें से सीएसके 8 मैच जीतकर टॉप पर है, वहीं सनराइजर्स 10 में से मात्र 2 मैच ही जीत पाया है।
आईपीएल के सीजन 14 में सनराइजर्स हैदराबाद कुछ प्रदर्शन नहीं मिला है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधरों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए 8 मैच जीत लिये हैं। अब देखना होगा कि 'करो या मरो' की समस्या में उलझी सनराइजर्स टीम आईपीएल के 44वें मैच को जीत पाती है या नहीं।
SRH बनाम CSK मैच का पूरा विवरण (SRH vs CSK Match Details)
- कल का आईपीएल मैच (kal Ka IPL Match): सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings), IPL 2021 44वां मैच
- तारीख (Date): 30 सितंबर 2021
- समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार
- स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (Sharjah Cricket Stadium)
- लाइव स्ट्रीमिंग (RR vs RCB Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)
आईपीएल 2021 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम कुल 8 मैच होंगे। इन 8 मैचों में से 3 मैच खेले जा चुके है। बीते मंगलवार (28 सितंबर) को केकेआर और डीसी के बीच मैच खेला गया था, जिसमें केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधरों को 3 विकेट से हरा दिया था। अब इसी पिच पर आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा।
अब तक के हुए मैच में बल्लेबाजों को खूब रन लेते हुए देखा गया है। स्टेडियम छोटा और होने के कारण यहां बल्लेबाज चौके-छक्कों की बौछार कर देते हैं। वहीं इस छोटे मैदान में गेंदबाजों के लिए गलती करने की कोई जगह नहीं है। यदि गेंदबाज गलती से फिर बल्लेबाज को गेंद देता है तो बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाते हुए शॉट दे सकता है।
बता दें कि इस पिच पर अब तक के हुए मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतती आई है। माना जाता है कि जो भी टीम टॉस जीतता है उसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहिए। पहले गेंदबाजी करने का फैसला आपको मैच जीता सकती है। आईपीएल 2021 का 41वां और 35वां मैच इसका ताजा उदाहरण है।
आईपीएल 2020 में इस स्टेडियम में कुल 12 मैच खेले गए थे, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 5 बार विजयी रही, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 मैच जीत थी। वहीं मैदान छोटा होने के कारण फील्डर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन (CSK Probable Playing 11)
- रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
- फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis)
- मोईन अली (Moeen Ali)
- सुरेश रैना (Suresh Raina)
- अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu)
- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) (MS Dhoni)
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
- सैम कुरेन/ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
- दीपक चहर (Deepak Chahar)
- जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH Probable Playing 11)
- जेसन रॉय (Jason Roy)
- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) (Wriddhiman Saha)
- केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson )
- प्रियम गर्ग (Priyam Garg)
- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
- अब्दुल समद (Abdul Samad)
- जेसन होल्डर (Jason Holder)
- राशिद खान (Rashid Khan)
- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
- संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)
- सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul)