Jharkhand Election 2024 : 'बांटने और काटने वाले यही लोग', सीएम योगी के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार
Jharkhand Election 2024 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बांटने और काटने वाले भी यही लोग हैं।
Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसके साथ तीखी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बांटने और काटने वाले भी यही लोग हैं। इन्हें जब तक यहां से नहीं भगाएंगे, आपका कल्याण नहीं होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को झारखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी और आरएसएस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि BJP के मंत्री कहते हैं- बंटेंगे तो कटेंगे, लेकिन बांटने वाले भी ये लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं। BJP के नेता ऐसा नारा देते हैं, क्योंकि यही BJP-RSS का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि आपको इनका एजेंडा तोड़ना है। जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे, ये आपका शोषण करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड से BJP को भगाओ। जब तक आप BJP को नहीं भगाएंगे, आपका कल्याण नहीं होगा। क्योंकि BJP के पास झगड़ा लगवाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।
सीएम योगी ने कही थी ये बात
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को चुनावी सभा के दौरान 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दोहराया। उन्होंने कहा कि ये पत्थरबाज आपके लिए रास्ता तभी साफ करेंगे, जब इन्हें अपनी ताकत का एहसास कराएंगे, इसलिए बंटिए नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें बांटने का कुचक्र रच रहे हैं, वो देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है, जब भी हमें क्षेत्र, जाति और भाषा के नाम पर बांटा गया, तब हमें बेरहमी से काटा गया है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी लाओ, एक रहो और नेक रहो का नारा भी दिया है।