Agniveer Relaxation: पूर्व अग्निवीरों को अब SSB, ITBP में भी मिलेगी फिजिकल टेस्ट में छूट, नोटिफिकेशन जारी
Agniveer Relaxation : भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत साल 2022 से अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके बाद, इस बार भारतीय सेना ने अग्निवीर चयन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है।
Agniveer Relaxation : पूर्व अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में शामिल करने के नियमों में संशोधन के लिए अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार ने बुधवार (05 अप्रैल) को पार्लियामेंट में बताया कि वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF और असम राइफल्स (Assam Rifles) के मामले में तैयारी के चरण में है।
गौरतलब है कि, भारतीय सेना में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत पिछले साल से अग्नि वीरों की भर्ती शुरू हुई है। इस बार, भारतीय सेना ने अग्निवीर चयन प्रक्रिया (Agniveer Selection Process) में भी बदलाव किया है। तीनों सेनाओं में सैनिकों की अल्पकालीन भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत साल 2022 में भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हुआ था। जून 2022 में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए 25 प्रतिशत नियमित सेवा में बनाए रखने के प्रावधान के साथ घोषित किया था।
मंत्रालय ने 10% आरक्षण देने की घोषणा की थी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों (Ex Agniveer) के लिए CISF में खाली पदों पर 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट को लेकर भी एक अधिसूचना जारी की थी। लेकिन, अधिकतम आयु सीमा में छूट इस बात पर निर्भर करता है कि वे अग्निवीरों के पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के। गृह मंत्रालय ने ये भी बताया कि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल तक और अन्य बैच के उम्मीदवारों के लिए 3 साल तक की छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया था कि, पूर्व-अग्निवरों (Ex- Agniveer) को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भी छूट दी जाएगी।
CRPF और असम राइफल्स पर ये कहा