AIBE EXAM : Aibe परीक्षा के लिए पंजीकरण हुए शुरू, 18 नवंबर तक जमा करें शुल्क

AIBE 19 : AIBE द्वारा लॉ परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है कैंडिडेट्स अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं;

Update:2024-11-16 09:18 IST

AIBE EXAM: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन द्वारा AIBE19 परीक्षा के लिए पंजीकरण का अंतिम मौका आज तक है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा आज, 15 नवंबर को aibe परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है.

18 नवंबर तक जमा करें परीक्षा के लिए फीस

एआईबीई 19 एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन करना अनिवार्य तौर पर जरूरी है.बिना किसी शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. Aibe 19 के लिए भुगतान की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गयी है। भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग , क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से हो सकता है। 

Aibe की परीक्षा इस दिन होनी थी आयोजित

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा AIBE 19 परीक्षा कार्यक्रम 2024 के लिए संशोधित कोर्स की घोषणा हो चुकी है. पुनः तिथि के अनुसार AIBE परीक्षा 22 दिसंबर को सम्पन्न की जाएगी। पहले, यह परीक्षा 11 दिसंबर तक ही कंडक्ट होनी थी । 

15 दिसंबर को जारी होगा प्रवेश पत्र

परीक्षा ऑफ़लाइन पैटर्न पर आयोजित होगी । परीक्षा में कुल मिलाकर 100 प्रश्न पूछे जाएंगे । जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई भी नेगटिव मार्किंग नहीं होंगी.Aibe 19 प्रवेश पत्र 2024 15 दिसंबर को जारी किये जाएंगे. कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे-पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि आदि की डिटेल भरनी जरूरी है .

Aibe परीक्षा के लिए श्रेणी के अनुसार अंको का विभाजन

सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स keको ऑल इंडिया बार परीक्षा में सफल होने के लिए 45% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं । एससी/एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 40% अंक लाने जरूरी हैं.

Tags:    

Similar News