CUET exam: CUET परीक्षा के लिए जारी हुई शहर सूची, जानें क्या हैं निर्देश
Cuet exam,: cuet परीक्षा हेतु शहर स्लिप जारी हो गयी है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से जरूरी निर्देश जान सकते हैं;
CUET Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट 2025 का आयोजन 13 मार्च, 2025 से होगा । 157 विषयों के लिए यह परीक्षा सम्पन्न होंगी जो कि 1 अप्रैल, 2025 तक संचालित होंगी
Exam हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए शहर सूचना स्लिप जल्द ही जारी हो चुकी है I
NTA द्वारा परीक्षा शहर सूचना पर्ची आज, 06 मार्च, 2025 को ही घोषित हो सकती है I NTA द्वारा एग्जाम हेतू एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के पूर्व सप्ताह में घोषित होंगी । निर्देशानुसार परीक्षा के लिए सिटी स्लिप अधिकृत वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर रिलीज हो जाएगी।
CUET के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर लॉगिन अईडी, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग अनिवार्य तौर पर कर रहे हैं । इसके बाद परीक्षा शहर का पता ज्ञात कर सकते हैं।
ये है परीक्षा समयवधि
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, cuet pg परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक होगी। इसके बाद, द्वितीय पाली दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और तृतीय पाली शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होंगी। यह परीक्षा कुल 43 शिफ्ट में सम्पन्न होंगी । परीक्षा की अवधि 90 मिनट तय होगी।
फॉलो कर सकते हैं ये स्टेप्स
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक CUET PG वेबसाइट पर exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाना होगा। अब, होमपेज पर CUET PG सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें। यहां, आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और विवरण सबमिट करें।आपके सामने CUET PG 2025 सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी। यहां, आवंटित किया गया परीक्षा शहर की जांच करें। अब, भविष्य के संदर्भ के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट करें।