AIIMS NORCET 7 BHARTI 2024: AIIMS NORCET भर्ती के लिए पंजीकरण का आज, 21 अगस्त अंतिम दिन, दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा
AIIMS NORCET 7 2024 परीक्षा,दो चरणों में आयोजित होगी प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा दोनों ही परीक्षाएं CBT MODE पर होंगी
Written By : Garima Shukla
Update:2024-08-21 13:49 IST
AIIMS NORCET 7 BHARTI 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 7 में पंजीकरण का आज 21 अगस्त अंतिम दिन है I नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इंट्रेस्टेड हैं तो समय रहते AIIMS की अधिकृत वेबसाइट aiimsexams.ac.in से तत्काल आवेदन कर दें ।
AIIMS NORCET 7 BHARTI: संशोधन तिथियां
AIIMS NORCET भर्ती के लिए संस्थान द्वारा आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए संशोधन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगीI संशोधन तिथि 22 अगस्त 24 अगस्त तक निर्धारित की गयी है I यदि किसी कैंडिडेट्स के फॉर्म में कोई तथ्यात्मक त्रुटि रह गयी है तो वे उपरोक्त दो दिनों के मध्य निर्देशित प्रक्रिया के तहत सुधार कर सकते हैंIAIIMS NORCET 7 BHARTI परीक्षा पद्धति
AIIMS NORCET 7 भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगीI दोनों ही परीक्षाएं CBT यानि कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड पर सम्पन्न होंगी I प्रथम चरण प्रारम्भिक परीक्षा का है जो ऑनलाइन (सीबीटी I )मोड यानि कंप्यूटर आधारित टेस्ट 15 सितंबर को संचालित होगी और द्वितीय चरण (सीबीटी 2) मुख्य परीक्षा का है जो 4 अक्टूबर को होगी। प्री एग्जाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैंAIIMS NORCET 7 BHARTI: सिटी स्लिप एवं एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए सिटी स्लिप एग्जाम से एक सप्ताह पहले घोषित की जाएगी वहीं प्रवेश पत्र परीक्षा से दो दिन पूर्व जारी किये जाएंगे। आवेदन समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स अधिकृत सूचना पर नजर बनाये रखें और अपडेट लेते रहें IAIIMS NORCET 7 BHARTI: उम्र सीमा
AIIMS NORCET 7 में आवेदन करने के लिए कैंडिड्ट्स की आयु सीमा, 21 अगस्त 2024 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए I आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में रिलैक्सेशन का प्रावधान निहित की गयी हैं IAIIMS NORCET 7 BHARTI: शैक्षिक योग्यता
जो भी अभ्यर्थी AIIMS NORCET भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/ बीएससी नर्सिंग या भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बीएससी (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी जरूरी है I राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होIAIIMS NORCET 7 BHARTI: आवेदन शुल्क
AIIMS NORCET भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 3000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 2000 रुपये का शुल्क तय किया गया है। PWD श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के भुगतान से रियायत दी गई है।AIIMS NORCET 7: महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीकरण की अंतिम तिथि - 21 अगस्त 2024संशोधन तिथियां - 22 अगस्त से 24 अगस्त 2024
शहर सूचना पर्ची का संभावित तिथि समय - परीक्षा से एक सप्ताह पहले
प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि - परीक्षा से दो दिन पहले
NORCET 7 चरण I प्री परीक्षा की तिथि - 15 सितंबर 2024
NORCET 7 स्टेज II मुख्य परीक्षा की तिथि 4 अक्टूबर 2024
AIIMS NORCET 7 BHARTI: पंजीकरण की प्रक्रिया
AIIMS NORCET में आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाएं। उसके बाद NORCET 7 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टरेशन प्रक्रिया पूरी करें इसके बाद निर्देशित आवेदन पत्र में अपना विवरण भरें, प्रोफ़ाइल बनाएं और लॉगिन करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें ।