AIIMS RECRUITMENT 2024: AIIMS NURSING भर्ती के लिए 6944 अभ्यर्थी हुए सफल , देखें कितनी गई कट ऑफ

AIIMS RECRUITMENT: AIIMS NORCET 7 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट से नतीजे देख सकते हैं;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-16 19:13 IST

AIIMS RECRUITMENT NORCET RESULT: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा 7 (AIIMS NORCET 7) मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर सिया गया है । जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठे थे वे एम्स की अधिकृत वेबसाइट aiimsexams.ac.in से परिणाम चेक कर सकते हैं I रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गए हैं I एम्स नॉरसेट स्टेज-2 परीक्षा 4 अक्तूबर, 2024 को आयोजित की गई थी।

AIIMS NORCET 7 कितने अभ्यर्थी हुए हैं सफल

AIIMS NORCET 7 की परीक्षा में कुल 6,944 अभ्यर्थी ने सफलता अर्जित की हैI इसमें विभिन्न श्रेणियों में पुरुष, महिला और पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति) सभी वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हुए थे । जो भी कैंडिडेट्स AIIMS NORCET की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं अब उनका डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी I

AIIMS NORCET 7 : कट-ऑफ प्रतिशत

यूआर/ईडब्ल्यूएस - 50.000

यूआर-पीडब्ल्यूबीडी - 46.458

अन्य पिछड़ा वर्ग - 45.000

ओबीसी-पीडब्ल्यूबीडी - 40.833

एससी/एसटी - 40.000

AIIMS NORCET 7 कैसे होगा चयन 

NORCET 7 की परीक्षा में पास कैंडिडेट्स रैंक के आधार पर देश के एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर्स (ग्रुप बी) की सीधी भर्ती प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। NORCET 7 परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का सीट आवंटन 23 अक्तूबर, 2024 से शुरू होगा, जिसमें मेरिट और विकल्पों के आधार पर अंतिम चयन होगा। कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

AIIMS NORCET 7 कितनी मिल सकती है सैलरी

जो अभ्यर्थी AIIMS NORCET 7 की मुख्य परीक्ष में सफल हुए हैं उन्हें नियुक्ति के बाद बोर्ड द्वारा पे मैट्रिक्स में लेवल 07 का वेतनमान दिया जायेगा । इसके लिए जरूरी निर्देशों और मानकों को लागू किया जायेगा

Tags:    

Similar News