Allahabad Highcourt Vacancy 2024: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में निकली 3000 से ज्यादा नौकरियां, जानें क्या है योग्यता

Allahabad Highcourt Vacancy 2024: Allahabad highcourt में 3000 पदों से अधिक भर्तियां जारी की गई हैं जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे इलाहाबाद की अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-21 17:19 IST

Allahabad High Court Recruitment 2024: हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरात हैं तो युवाओं के लिए बेहतर सूचना है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सरकारी विभिन्न विभागों में 3306 पदों पर नौकरी प्रकाशित की गई है, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे allahabadhighcourt.in. पर जाना होगा।

Allahabad High Court के पदों का विवरण

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए 1639 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एक बार नौकरी के अनुसार योग्यता भी देख सकते हैं

1. स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिन्दी) - 517 पद

2. स्टेनोग्राफर ग्रेड III (इंग्लिश) - 66 पद

3. जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी - 932 पद

4. पेड अप्रेंटिस - 122 पद

5. ड्राईवर - 30 पद

6. ग्रुप डी - 1639 पद

Allahabad Highcourt Vacancy योग्यता

प्रत्येक पद के लिए योग्यता की विशेष सूची तैयार की गई है जो कैंडिडेट्स अपनी सक्षमता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं

जो भी अभ्यर्थी इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड III पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे है उनके पास कैंडिडेट्स स्नातक की डिग्री और NIELIT द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है ।

जो भी अभ्यर्थी असिस्टेंट ग्रुप सी के लिए, आवेदन के इच्छुक हैं उनके पास 12वीं पास और NIELIT द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

जो कैंडिडेट्स पेड अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं उनके लिए बारहवीं पास और CCC सर्टिफिकेट की आवश्यक तौर पर संलग्न करना है।

ड्राईवर पदों के लिए,भी योग्यता तय की गई है अभ्यर्थी को दसवीं पास होना चाहिए और उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी हक़ ।

Allahabad HighCourt आयु सीमा

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रकाशित इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी जरूरी है होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के जो भी अभ्यर्थी हैं उन्हें वर्गनुसार अधिकतम आयु सीमा में रियायत प्रदान की जा सकती है । आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार निर्देशित की जाएगी

Allahabad Highcourt सैलरी

जो भी अभ्यर्थी NCERT आधारित पदों पर चयनित अभ्यार्थियों को प्रत्येक महीने 5200 से लेकर 20,200 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा, जो उनके पद और कर्तव्यों के अनुसार निर्धारित होगा।

Tags:    

Similar News